Last Updated:March 04, 2025, 20:53 ISTIndian Railway News: गोपालगंज के थावे जंक्शन से गोरखपुर या सीवान तक का सफर करने वाली यात्रियों को परेशानी बढ़ सकती है. मेंटनेंस कार्य को लेकर अगले दो दिनों के लिए चार पैसेंजर ट्रेनेों को रद्द कर दिया गया है. चार…और पढ़ेंX
थावे से गुजरने वाली चार ट्रेनों को किया गया रद्दहाइलाइट्सथावे जंक्शन से चार ट्रेनें रद्दगोरखपुर और सीवान जाने वालों की परेशानी बढ़ीट्रेनें 6 मार्च तक रद्द रहेंगीगोपालगंज. थावे जंक्शन से गोरखपुर या सीवान की यात्रा करने वाली यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. थावे जंक्शन से चलने वाली चार ट्रेनों को अगले दो दिनों के लिये रद्द कर दिया गया है. रद्द हुई ट्रेनों थावे से गोरखपुर तथा सीवान के लिए आती और जाती है. मेंटनेंस कार्य को लेकर इन ट्रेनों को छह मार्च तक के लिये रद्द किया गया है.
ट्रेनों के रद्द करने के संबंध में रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने सूचना भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि छह मार्च तक सवारी गाड़ी संख्या-55036 (गोरखपुर-सीवान), गाड़ी संख्या-55035 (सीवान-गोरखपुर), गाड़ी संख्या-55037 (सीवान-थावे) और गाड़ी संख्या-55038 (थावे-सीवान) सवारी गाड़ी रद्द रहेगी.
ये सवारी गाड़ियों की टाइमिंग
सवारी गाड़ी संख्या-55036 (गोरखपुर-सीवान सवाड़ी गाड़ी) गोरखपुर से सुबह 5:40 बजे खुलती है, थावे में 9:15 बजे पहुंचती है तथा इसके बाद सीवान 10:15 बजे पहुंच जाती है. वहीं गाड़ी संख्या-55035 (सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी) शाम 5:35 बजे सीवान से खुलती है, थावे स्टेशन पर 6:15 बजे में पहुंचती है. इसके बाद यहां से रवाना होकर रात 9:55 बजे गोरखपुर पहुंच जाती है. इसके अलावे गाड़ी संख्या-55037 (सीवान-थावे सवारी गाड़ी) सीवान से दोपहर 12:35 खुलती है और दोपहर 1:25 बजे थावे पहुंच जाती है. वहीं गाड़ी संख्या-55038 (थावे-सीवानसवाड़ी गाड़ी) थावे से दोपहर 2:05 बजे खुलती है और दोपहर 2:50 बजे पर सीवान में पहुंच जाती है.
यात्रियों को हो सकती है परेशानी
एक साथ चार ट्रेनों का रद्द हो जाने से थावे जंक्शन से गोरखपुर तथा सीवान का रेगुलर सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी. कई बड़े शहरों के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए लोग थावे से सीवान या गोरखपुर जातें हैं. इन दोनों शहरों में जाने के लिए थावे से ठीक टाइम पर ट्रेन भी मिल जाती है. अब इन ट्रेनों के रद्द होने से इन सब यात्रियों को परेशानी बढ़ रही है. अगले दो दिनों तक गोरखपुर या सीवान जाने के लिए बस का सहारा लेना पड़ेगा
Location :Gopalganj,BiharFirst Published :March 04, 2025, 20:53 ISThomebusinessथावे जंक्शन से होकर चलने वाली ये चार ट्रेनें रद्द, चेक कर लें डिटेल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News