यात्रियों की बढ़ी परेशानी, थावे जंक्शन से गुजरने वाली ये चार ट्रेनें रद्द, जानें कब तक नहीं होगा परिचालन

Must Read

Agency:News18 BiharLast Updated:February 11, 2025, 21:26 ISTIndian Railway News: गोपालगंज के थावे से होकर चलने वाली चार पैसेजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इन पैसेंजर ट्रेनों को अपरिहार्य कारणों से रेलवे की ओर से रद्द किया गया है. ये ट्रेनें छपरा कचहरी से थावे और कप्…और पढ़ेंX

ट्रेन से निकलते यात्री हाइलाइट्सचार पैसेंजर ट्रेनें 11 से 15 फरवरी तक रद्द.थावे से कप्तानगंज और छपरा कचहरी जाने वाली ट्रेनें प्रभावित.रेगुलर यात्रियों और श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ी.गोपालगंज. थावे जंक्शन से चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. अगले 15 फरवरी तक के इन पैसेंजर ट्रेनों को कैंसल किया गया है. इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से सूचना जारी की गई है. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उसमें थावे से कप्तानगंज तथा छपरा कचहरी जाने वाली गाड़ियां शामिल हैं.

गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया है कि अपरिहार्य कारणों से रेलवे प्रशासन के द्वारा सवारी गाड़ी संख्या-55105 छपरा कचहरी- थावे, गाड़ी संख्या- 55106 थावे-छपरा कचहरी,  गाड़ी संख्या-55107 थावे-कप्तानगंज और गाड़ी संख्या-55108 कप्तानगंज-थावे कुल चार सवारी गाड़ियों को 11 फरवरी से 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है.

पैसेंजर ट्रेनों को किया गया है रद्द

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें गाड़ी संख्या-55105 छपरा कचहरी से थावे आती है. यह गाड़ी छपरा कचहरी से सुबह 5:10 बजे खुलती है और सुबह 10:00 बजे थावे पहुंचती है. वहीं थावे से छपरा कचहरी जाने वाली गाड़ी संख्या-55106 थावे से शाम 4:35 में खुलती है तथा रात 9:50 में छपरा कचहरी पहुंचती है. रद्द होने वाली गाड़ियों में गाड़ी संख्या-55107 थावे से कप्तानगंज जाती है. यह गाड़ी थावे से सुबह 10:30 बजे खुलती है और दोपहर 1:10 में कप्तानगंज पहुंचती है. वहीं कप्तानगंज से थावे आने वाली गाड़ी संख्या- 55108 कप्तानगंज से दोपहर 1:40 में खुलती है तथा शाम 4:15 में थावे पहुंचती है.

रेगुलर यात्रा करने वालों की बढ़ी परेशानी

थावे जंक्शन से गुजरने वाली चार ट्रेनों के एक साथ निरस्त किए जाने से रेगुलर यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. अब छपरा कचहरी जाने वाली यात्रियों को बस का सहारा लेना पड़ेगा. किसी काम से जयप्रकाश विश्वविद्यालय जाने वाले छात्रों को भी परेशानी होगी. कप्तानगंज की ओर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इसके अलावा बिहार के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ थावे धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को भी अब परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
Location :Gopalganj,BiharFirst Published :February 11, 2025, 21:26 ISThomebusinessथावे जंक्शन से गुजरने वाली ये चार ट्रेनें रद्द, जानें कब तक नहीं होगा परिचालन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -