Agency:News18 BiharLast Updated:January 29, 2025, 19:37 ISTIndian Railway News: गोपालगंज के थावे जंक्शन से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इससे आम यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. रेलवे ने यह निर्णय प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जुट रहे भीड़ के…और पढ़ेंX
स्टेशन से लौटते यात्रीहाइलाइट्समहाकुंभ के कारण थावे से गुजरने वाली 8 ट्रेनें रद्द की गईं।ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी।महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में भारी भीड़ देखी गई।गोपालगंज. प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में अत्यधिक भीड़ को लेकर रेलवे प्रशासन में थावे जंक्शन से होकर गुजरने वाली आठ पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उसमें थावे से छपरा, सीवान, गोरखपुर तथा कप्तानगंज जाने वाली गाड़ियां शामिल है. ये सभी गाड़ियां प्रतिदिन चलने वाली है और इनका कैंसिलेशन अगले 5 फरवरी तक के लिए कर दिया गया है.
ट्रेनों का कैंसिलेशन को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की ओर से इसको लेकर सूचना जारी की गई है. स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी सवारी गाड़ियों को महाकुंभ को लेकर निरस्त कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त
सवारी गाड़ी संख्या-55105 छपरा कचहरी-थावे
सवारी गाड़ी संख्या-55106 थावे-छपरा कचहरी
सवारी गाड़ी संख्या-55107 थावे-कप्तानगंज
सवारी गाड़ी संख्या-55108 कप्तानगंज-थावे
सवारी गाड़ी संख्या-55035 सीवान-गोरखपुर
सवारी गाड़ी संख्या-55036 गोरखपुर-सीवान
सवारी गाड़ी संख्या-55037 सीवान-थावे
सवारी गाड़ी संख्या-55038 थावे-सीवान
ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
थावे जंक्शन से होकर गुजरने वाली आठ पैसेंजर ट्रेनों का कैंसिलेशन प्रयागराज में लगे महाकुंभ को लेकर किया गया है, लेकिन इससे अब आस-पास के शहरों में यात्रा करने वाली यात्रियों को ही परेशानी बढ़ गई है. गोपालगंज या थावे के वैसे यात्री जो इलाज या किसी अन्य काम को लेकर पटना, छपरा या गोरखपुर जाने के लिए ट्रेनों का सहारा लेते हैं. उन्हें अब अधिक किराया देकर यह यात्रा करनी पड़ेगी. साथ ही छपरा विश्वविद्यालय में जाने वाले छात्रों के लिए भी अब परेशानी बढ़ गई है.
महाकुंभ में जाने वाली ट्रेनों भारी भीड़
थावे जंक्शन से महाकुंभ जाने के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है, लेकिन इस ट्रेन में काफी भीड़ हो रही है. गाड़ी संख्या-05163 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे पर खुली, लेकिन सुबह दस बजे तक पूरी ट्रेन खचाखच भरी गयी थी. हालांकि ट्रेन में सीट एवं जगह नहीं मिलने से काफी संख्या यात्री लौटते भी दिखे. महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या से थावे बस स्टैंड पर गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर दिनभर वाहनों का जाम लगा रहा. वहीं यात्रियों की भीड़ से स्टेशन से लेकर बाजार और थावे बस स्टैंड तक भी जाम लगा रहा. महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप, जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक सिंह सिंह अपने जवानों के साथ स्टेशन पर तैनात रहे.
Location :Gopalganj,BiharFirst Published :January 29, 2025, 19:37 ISThomebusinessगोपालगंज के थावे से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनें हुई रद्द, यहां चेक कर लें डिटेल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News