Last Updated:April 04, 2025, 13:06 ISTRailway Underpass: मुरादाबाद-गाजियाबाद रेलखंड में तीन लेवल क्रासिंग बंद कर अंडरपास बनाए जाएंगे. 10, 14 और 17 अप्रैल को मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें डायवर्ट और देरी से चलेंगी.X
Railway Underpassहाइलाइट्समुरादाबाद-गाजियाबाद रेलखंड में तीन लेवल क्रासिंग बंद होंगी.10, 14 और 17 अप्रैल को कई ट्रेनें डायवर्ट और देरी से चलेंगी.अंडरपास बनाने के लिए आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है.Railway Underpass: मुरादाबाद-गाजियाबाद रेलखंड में रफ्तार में आ रही बाधाओं को दूर किया जा रहा है. मुरादाबाद से गजरौला के बीच तीन लेवल क्रासिंग बंद की जाएंगी. इन स्थानों पर लोगों की आवाजाही के लिए रेलवे अंडरपास बनाएगा. लेवल क्रासिंग पर काम करने के लिए रेलवे ने आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है. ब्लॉक के कारण डिब्रूगढ़ राजधानी और श्रमजीवी सहित नौ ट्रेनें टपरी (सहारनपुर) के रास्ते चलेंगी. 10, 14 और 17 अप्रैल को डायवर्जन के अलावा नौ ट्रेनें देरी से चलेंगी. 10 अप्रैल को अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन मुरादाबाद तक ही चलेगी.
अंडर पास बनाने की है योजनारेलवे के अनुसार, लेवल क्रासिंग को बंद कर अंडरपास बनाने की योजना है. इसके चलते 10 अप्रैल को हकीमपुर-कैलसा के बीच अप और डाउन लाइन पर क्रासिंग एलसी-12 सी का काम होगा. सुबह 9:45 से शाम 5:45 तक आठ घंटे का ब्लॉक लिया गया है. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि लेवल क्रासिंग पर काम के कारण अलग-अलग तीन दिन ब्लॉक से रेल संचालन प्रभावित रहेगा.
रूट बदलकर चलने वाली ट्रेनों पर एक नजरअवध आसाम15910-09गाजियाबाद-टपरीश्रमजीवी एक्सप्रेस12392गाजियाबाद-टपरी
काठगोदाम संपर्क क्रांति एक्स15036गाजियाबाद-टपरीडबल डेकर12583गाजियाबाद-टपरीडिब्रूगढ़ राजधानी एक्स.20503-20504गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊडिब्रूगढ़ राजधानी एक्स.20506गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊआनंद विहार-दानापुर13258गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ
तीन घंटे तक देरी से चलने वाली ट्रेनों की सूचीकाशी विश्वनाथ एक्सप्रेस नई दिल्ली से 10 अप्रैल को 180 मिनट, 14 अप्रैल को 150 मिनट देरी से चलेगी. श्रमजीवी एक्सप्रेस 10 अप्रैल को 90 मिनट लेट होगी. मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति-आनंद विहार से 10 अप्रैल को 60 मिनट, दानापुर आनंद विहार-14 अप्रैल को आनंद विहार से 90 मिनट देरी से चलेगी. सहरसा-आनंद विहार 9 और 16 अप्रैल को सहरसा से 180 मिनट लेट होगी. डबल डेकर 10 अप्रैल को आनंद विहार से 90 मिनट देरी से चलेगी.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 04, 2025, 13:06 ISThomebusinessमुरादाबाद-गाजियाबाद रेलखंड में लेवल क्रासिंग बंद, अंडरपास बनाने की योजना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News