Indian Railway News: रेलयात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द, चेक कर लें लिस्ट

Must Read

Last Updated:January 16, 2025, 13:11 ISTIndian Railway News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल अंतर्गत गोंदिया-गंगाझरी स्टेशनों के बीच समपार फाटक क्रमांक 510 पर गर्डर डी लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसको लेकर 17 से 18 जनवरी और 21 से 22 जनवरी को ट्रेनों…और पढ़ेंX

फाइल फोटोरायपुर. रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास करते रहती है. इस दौरान रेल सेवा को बेहतर बनाने के लिए कार्य भी चलते रहते हैं. हालांकि इससे आंशिक तौर पर रेल यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल अंतर्गत गोंदिया-गंगाझरी स्टेशनों के बीच समपार फाटक क्रमांक 510 पर गर्डर डी लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा. 17 जनवरी को रात 10:10 से 18 जनवरी को सुबह 01:55 तक और 21 जनवरी  को रात 11:20 से 22 जनवरी को सुबह 03:05 तक यह कार्य दो चरणों में किया जाएगा. जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इससे रेलयात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली है. रेलवे प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है.

इन ट्रेनों को कर दिया गया है रद्ध

गाड़ी संख्या-68741 दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर 18 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-68742 गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर 18 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया पैसेंजर 18 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 18 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर18 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया पैसेंजर 18 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट पैसेंजर 18 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या-68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी.

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या-18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को 17 जनवरी को 30 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.

गाड़ी संख्या-18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस को 18 जनवरी को 15 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.

गाड़ी संख्या-18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस को 21 जनवरी को 1 घंटा 30 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.

गाड़ी संख्या-18239 गेवरा रोड-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस को 21 जनवरी को 1 घंटा 15 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.
Location :Raipur,ChhattisgarhFirst Published :January 16, 2025, 13:11 ISThomebusinessछत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां चेक कर लें लिस्ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -