मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रीशेड्यूल्ड, देखें लिस्ट

Must Read

Ajmer Train Rescheduling: भारतीय रेल का नेटवर्क बहुत बड़ा है. इसके रखरखाव के लिए सालभर काम चलता रहता है. यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार सुधार का काम भी जारी रहता है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. मेंटेनेंस वर्क के कारण ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ता है. मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रीशेड्यूल, रेगुलेट और मार्ग परिवर्तित करने की सूचना जारी की है.

कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगीउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे के सनेहवाल-अमृतसर रेलखण्ड के जंडियाला स्टेशन पर तकनीकी कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

यह रेलसेवा रहेगी रीशड्यूल 1. गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेल सेवा 10.06.25 को अमृतसर से अपने निर्धारित समय से 35 मिनट देरी से चलेगी.

यह रेल सेवा रहेगी रेगूलेट 1. गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेल सेवा जो 10.06.25 को अमृतसर से चलेगी, वह रास्ते में 25 मिनट रुकेगी.

2. गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा, जो 21.06.25 को अजमेर से चलेगी, वह मार्ग में 15 मिनट लेट रहेगी.

यह रेल सेवा रहेगी मार्ग परिवर्तित 1. गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा, जो 05.06.25 से 22.06.25 तक भगत की कोठी से रवाना होगी, अब जलंधर सिटी, मुकेरियां, पठानकोट होते हुए चलेगी और इस बदलाव के कारण यह ब्यास जं., अमृतसर, वेरका, बटाला, धारीवाल, गुरदासपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

2. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेल सेवा, जो 05.06.25 से 22.06.25 तक जम्मूतवी से चलेगी, अब पठानकोट, मुकेरियां, जलंधर सिटी के रास्ते संचालित होगी. इस वजह से यह गुरदासपुर, धारीवाल, बटाला, वेरका, अमृतसर, ब्यास जं. स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

यह भी पढ़े:

शादी की खुशियों में लगा ग्रहण, प्रसादी खाते ही पहुंच गए लोग अस्पताल, वजह कर देगी हैरान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -