दिल्‍ली-श्रीनगर वंदे भारत के सफर में कबाब में हड्डी बनेगी ये ‘अड़चन’

0
14
दिल्‍ली-श्रीनगर वंदे भारत के सफर में कबाब में हड्डी बनेगी ये ‘अड़चन’

Last Updated:April 05, 2025, 14:13 ISTप्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. अगले चरण में श्रीनगर-दिल्‍ली के बीच वंदे भारत चलाई जाएगी. कटरा में सुरक्षा जांच के कारण यात्रियों को 2-3 घंटे का अतिरिक्त सम…और पढ़ेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा से जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. हाइलाइट्सप्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को कटरा-श्रीनगर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे.कटरा में सुरक्षा जांच के कारण यात्रियों को 2-3 घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा.श्रीनगर-नई दिल्ली वंदे भारत अगस्त या सितंबर में चालू होगी.नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के चलने से कटरा से श्रीनगर जाने में केवल 3 घंटे लगेंगे. सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में 6-7 घंटे लगते हैं. अभी घाटी में श्रीनगर से लेकर संगलदान तक ट्रेनों का आवागमन होता है. अब संगलदान से कटरा तक रेल लाइन चालू होने वाली है. कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाली यह पहली ट्रेन होगी. दूसरे चरण में इस ट्रेन को श्रीनगर से नई दिल्ली तक चलाया जाएगा. श्रीनगर-नई दिल्‍ली वंदे भारत अगस्त या सितंबर में चालू होगी. हालांकि, नई दिल्ली से सीधे श्रीनगर यह ट्रेन नहीं जाएगी.

नई दिल्‍ली-श्रीनगर  वंदे भारत  कटरा तक आएगी. यहां पर यात्रियों को उतार दिया जाएगा और फिर उनकी पूरी सुरक्षा जांच की जाएगी और उनकी पहचान के बारे में पुख्‍ता जानकारी ली जाएगी. इसके बाद कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन में उन्‍हें बैठाकर आगे का सफर कराया जाएगा. इस प्रक्रिया में 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है. श्रीनगर से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा. श्रीनगर सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है. यहां सड़क रास्ते से जाने वाले वाहनों की भी पूरी जांच होती है.

श्रीनगर तक का बनेगा टिकटनॉर्दर्न रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से दैनिक भास्‍कर में छपी एक खबर में बताया गया है कि टिकट नई दिल्ली से श्रीनगर तक का बनेगा, लेकिन यात्रियों को कटरा पहुंचने के बाद ट्रेन बदलनी पड़ेगी. यहीं उनकी सुरक्षा जांच होगी. इसके लिए कटरा स्टेशन पर अलग लाउंज बनाया जा रहा है. यात्रियों को ट्रेन से उतारने के बाद इसमें ठहराया जाएगा. फिर लाउंज में सुरक्षा जांच, ID सत्यापन, सामान की स्कैनिंग होगी. इसके लिए 3 से 6 स्कैनर मंगाए जा रहे हैं.

लाउंज के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे. यात्रियों को जांच के बाद वापस प्लेटफार्म नंबर 1 पर आना होगा. यहीं से कटरा से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठकर वे आगे का सफर पूरा करेंगे. जांच के चलते ही दोनों ट्रेनों की टाइमिंग में भी 3 से 4 घंटे अंतराल रखा जाएगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 14:13 ISThomebusinessदिल्‍ली-श्रीनगर वंदे भारत के सफर में कबाब में हड्डी बनेगी ये ‘अड़चन’

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here