नई दिल्ली. दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का पहला दिल्ली सेक्शन रविवार को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक चलने वाली पहली नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले, 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री को इस खंड का उद्घाटन करना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण घोषित राष्ट्रीय शोक के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के अनुसार, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक ट्रायल रन अक्टूबर से चल रहा है.
न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन चलने से भारत के पहले सेमी-हाई स्पीड शहरी ट्रांजिट कॉरिडोर की कुल ऑपरेशनल लंबाई को 55 किलोमीटर हो जाएगी. फिलहाल, साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत दौड़ रही है. इस खंड की लंबाई 42 किलोमीटर है. 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का शेष हिस्सा जून 2025 तक चालू होने की उम्मीद है. नोएडा बॉर्डर पर स्थित न्यू अशोक नगर से RRTS कॉरिडोर के ऑपरेशनल होने से बड़ी तादाद में लोगों को सुविधा होगी. नमो भारत ट्रेन दिल्ली से मेरठ की दूरी महज 35 से 40 मिनट में पूरी करेगी.
दिल्ली मेट्रो से होगी कनेक्ट न्यू अशोक नगर खंड के चालू होने से रैपिड रेल को पहली बार दिल्ली मेट्रो से कनेक्टिविटी मिलेगी. आनंद विहार स्टेशन पर रैपिड रेल ब्लू और पिंक लाइन से जुड़ेगी, जबकि न्यू अशोक नगर स्टेशन पर यह ब्लू लाइन के नोएडा सेक्शन से इंटरफेस करेगी. इससे दिल्ली-एनसीआर के यात्री रैपिड रेल और मेट्रो के बीच सुगम ट्रांजिट का लाभ उठा सकेंगे.
आनंद विहार बनेगा बड़ा ट्रांजिट हबरैपिड रेल के शुरू होने से आनंद विहार दिल्ली-एनसीआर का एक प्रमुख ट्रांजिट हब बन जाएगा. यहां पहले से ही दो मेट्रो लाइनें, भारतीय रेलवे स्टेशन, और अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) मौजूद हैं. रैपिड रेल स्टेशन तक पहुंचने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा दी गई है. इस खंड की एक और खासियत इसकी भूमिगत लाइन है. साहिबाबाद स्टेशन के बाद वैशाली से शुरू होकर यह लाइन न्यू अशोक नगर स्टेशन से पहले सतह पर आती है. आनंद विहार इस खंड का एकमात्र भूमिगत स्टेशन होगा.
Tags: Delhi news, Indian railway, Latest railway news, New trainFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 07:40 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News