जल्‍द सराय काले खां तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, NCRTC ने दिया बड़ा अपडेट

Must Read

Last Updated:February 25, 2025, 10:36 ISTDelhi Meerut Namo Bharat Train- दिल्ली-मेरठ RRTS के 82 किमी में से 55 किमी पर नमो भारत ट्रेन चल रही है. अप्रैल अंत तक न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच ट्रायल रन शुरू होगा.सराय काले खां स्‍टेशन एक मल्‍टी मॉडल हब का काम करेगा.हाइलाइट्सअप्रैल अंत तक न्यू अशोक नगर-सराय काले खां ट्रायल रन शुरू होगा.दिल्ली-मेरठ RRTS के 55 किमी पर नमो भारत ट्रेन चल रही है.सराय काले खां स्टेशन मल्टी मॉडल हब बनेगा.नई दिल्‍ली. दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के कुल 82 किलोमीटर हिस्‍से में से 55 किलोमीटर पर नमो भारत ट्रेन चल रही है. इस नेटवर्क में दिल्ली में दो, गाज़ियाबाद में आठ और मेरठ में एक स्टेशन चालू हैं. बाकि बचे हिस्‍से को भी ऑपरेशनल करने का काम जोर-शोर से चल रहा है. अप्रैल के अंत तक नई दिल्‍ली के न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच 4 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली में अभी RRTS के दो ऑपरेशनल स्टेशन – आनंद विहार और न्यू अशोक नगर हैं. सराय काले खां स्टेशन भी के भी सूची में शामिल होने के बाद यात्रियों को दिल्‍ली से मेरठ तक आने-जाने में और सुविधा हो जाएगी. खास बात यह है कि सराय काले खां स्‍टेशन एक मल्‍टी मॉडल हब का काम करेगा और यह आरआरटीएस के साथ ही  इंडियन रेलवे और दिल्ली मेट्रो से भी जुड़ेगा. इससे यात्रियों को अलग-अलग परिवहन साधनों के बीच सुगम ट्रांजिट की सुविधा मिलेगी.

तेजी से हो रहा है निर्माण कार्यएनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच वायाडक्ट तैयार हो चुका है, ट्रैक बिछा दिए गए हैं और अब सिग्नलिंग एवं ओवरहेड इलेक्ट्रिक उपकरणों लगाने का काम तेजी से हो रहा है. इन दोनों स्‍टेशनों के बीच ट्रायल रन अप्रैल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.

मेरठ में भी नया ट्रैक तैयारमेरठ में भी RRTS का विस्तार हो रहा है. मेरठ साउथ से शताब्दी नगर तक 6 किलोमीटर का सेक्शन पहले से नमो भारत ट्रेन और लोकल मेट्रो के ट्रायल रन का गवाह बन चुका है. NCRTC का कहना है कि अप्रैल के अंत तक यह सेक्शन भी यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

लोकल मेट्रो और RRTS एक ही इंफ्रास्ट्रक्चर करेंगे साझामेरठ के 23 किलोमीटर लंबे RRTS रूट पर छह कोच वाली नमो भारत ट्रेनें और तीन कोच वाली लोकल मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. खास बात यह है कि दोनों ट्रेनों के लिए एक ही इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा. पहली बार RRTS प्रोजेक्ट में लोकल मेट्रो मॉडल का परीक्षण किया जा रहा है. NCRTC के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने कहा, “दिल्ली और मेरठ में बाकी बचे सेक्शनों का काम तेज़ी से चल रहा है. हम तय समयसीमा के भीतर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 25, 2025, 10:34 ISThomebusinessजल्‍द सराय काले खां तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, NCRTC ने दिया बड़ा अपडेट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -