छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें को रेलवे ने कर दिया था रद्द, बिलासपुर-काचीगुड़ा समर स्पेशल ट्रेन शुरू

Must Read

बिलासपुर: रेलवे ने बिलासपुर-काचीगुड़ा समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों को रेलवे ने 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द कर दिया है. बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य जारी है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. इस कारण ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. कई ट्रेनों के रद्द होने के कारण बाकी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही, और ट्रेनें खचाखच भरी चल रही हैं.

बिलासपुर-काचीगुड़ा समर स्पेशल ट्रेनयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बिलासपुर से काचीगुड़ा (हैदराबाद) के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 12 मई से 2 जून तक कुल 8 फेरे लगाएगी.

ट्रेन संचालन की तारीखें और नंबरट्रेन संख्या 08263: बिलासपुर से हर सोमवार (12, 19, 26 मई और 2 जून) को प्रस्थान. ट्रेन संख्या 08264: काचीगुड़ा से हर मंगलवार (13, 20, 27 मई और 3 जून) को वापसी. यह समर स्पेशल ट्रेन 22 डिब्बों के साथ चलेगी, जिसमें शामिल हैं: 1 एसी फर्स्ट क्लास, 1 एसी सेकंड क्लास, 2 एसी थर्ड क्लास, 1 एसी चेयर कार, 9 स्लीपर कोच, 6 जनरल कोच, 2 एसएल आरडी कोच.

बिलासपुर से काचीगुड़ा: टाइम टेबलबिलासपुर से रवाना: सुबह 10:05 बजे, भाटापारा: 10:43 बजे, रायपुर: 11:40 बजे, दुर्ग: 12:40 बजे, राजनांदगांव: 13:09 बजे, डोंगरगढ़: 13:34 बजे, गोंदिया: 14:35 बजे, वडसा: 15:58 बजे, बल्हारशाह: 18:45 बजे, सिरपुर कागजनगर: 19:43 बजे, मनचिरियाल: 20:23 बजे, काजीपेट: 22:03 बजे, चेरलापल्ली: 23:50 बजे, मल्काजगिरी: 00:38 बजे, काचीगुड़ा आगमन: रात 01:30 बजे.

काचीगुड़ा से बिलासपुर: टाइम टेबलकाचीगुड़ा से रवाना: सुबह 04:30 बजे, मल्काजगिरी: 04:43 बजे, चेरलापल्ली: 05:28 बजे, काजीपेट: 07:08 बजे, रामगुंडम: 08:18 बजे, मनचिरियाल: 08:38 बजे, सिरपुर कागजनगर: 09:58 बजे, बल्हारशाह: 11:45 बजे, वडसा: 14:30 बजे, गोंदिया: 16:15 बजे, डोंगरगढ़: 17:28 बजे, राजनांदगांव: 18:05 बजे, दुर्ग: 18:50 बजे, रायपुर: 19:30 बजे, भाटापारा: 20:25 बजे, बिलासपुर आगमन: रात 21:35 बजे.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -