Kumbh Mela Special Train: गया से इन दो शहरों के लिए चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, यहां चेक कर लें शेड्यूल

Must Read

गया. महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है. तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) और कन्याकुमारी से गया के मध्य साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या-06005 कन्याकुमारी-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 06 एवं 20 जनवरी (सोमवार) को कन्याकुमारी से 20.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरूवार को 01.30 बजे गया पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या- 06006 गया-कन्याकुमारी कुंभ मेला स्पेशल 09 एवं 23 जनवरी (गुरूवार) को गया से 23.55 बजे खुलकर रविवार को 03.50 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन मदुरई, चेन्नई एगमोर, वारंगल, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा.

गया से चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-06021 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 07 एवं  21 जनवरी और 4 फरवरी को तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शुक्रवार को 01.30 बजे गया पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या- 06022 गया-तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुंभ मेला स्पेशल 10 एवं 24 जनवरी और 7 फरवरी को गया से 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 10.15 बजे तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन एर्णाकुलम टाउन, कोयंबटुर, विजयवाड़ा, वारंगल, गोंदिया, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा.

पटना से गया के बीच चलेगी पसेंजर ट्रेन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना और गया के बीच पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या-03656 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 31 दिसंबर तक प्रतिदिन होना है. इसके अलावा गाड़ी संख्या-03655 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन भी 31 दिसंबर तक प्रतिदिन होंगे. वहीं गाड़ी संख्या-03668 गया-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 7 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को होना है. जबकि गाड़ी संख्या-03667 पटना-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 जनवरी तक तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को होगा.
Tags: Bihar News, Gaya news, Indian railway, Local18, Maha Kumbh MelaFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 20:12 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -