बेतिया वासी भी कर सकेंगे देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की यात्रा, इस दिन रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन

Must Read

Agency:News18 JharkhandLast Updated:February 16, 2025, 12:14 ISTIndian Railway News: बेतिया से दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों की यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन 27 मार्च को रवाना होगी. यह ट्रेन सुगौली, रक्सौल और बैरगनिया होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेगी. इस ट्रेन के माध्यम से यात्…और पढ़ेंX

प्रतीकात्मक तस्वीर हाइलाइट्सबेतिया से भारत गौरव ट्रेन 27 मार्च को रवाना होगी.ट्रेन में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी के दर्शन होंगे.यात्रियों को 33 प्रतिशत की विशेष छूट मिलेगी.पश्चिम चम्पारण. बेतिया से दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों की यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन 27 मार्च को रवाना होगी. यह ट्रेन सुगौली, रक्सौल और बैरगनिया होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेगी. इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इस स्पेशल ट्रेन को लेकर आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यह ट्रेन यात्रियों को भारत के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करा कर 7 अप्रैल को वापस लौटेगी.

यात्रियों को 33 प्रतिशत की सुविधा

बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन की एक बोगी को मंदिर में परिवर्तित कर दिया गया है. इस बोगी में पूजा-पाठ और भजन कीर्तन की सभी सामाग्रीयां उपलब्ध कराई जाएंगी. ट्रेन में 600 यात्रियों के लिए स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी की सुविधा दी गई है.आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार की माने तो, भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को 33 प्रतिशत की विशेष छूट दे रही है. स्लीपर क्लास में प्रति यात्री किराया 22,520 रुपए और थर्ड क्लास एसी में 38,350 रुपए तय किया गया है. इसी पैकेज में एसी होटल में ठहरने, भोजन और स्थानीय परिवहन की सुविधाएं शामिल हैं.

गोरखपुर से बेतिया के बीच होगा संचालन

क़रीब छह दिन पूर्व बिहार दौरे पर आए केंद्रीय रेल, सूचना प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिकी प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की थी कि गोरखपुर से बेतिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. इस ट्रेन के लिए अगले तीन-चार माह में नयी रैक आने के साथ ही आरंभ हो जाने की भी संभावना है.
Location :Pashchim Champaran,BiharFirst Published :February 16, 2025, 12:14 ISThomebusinessबेतिया से इस दिन चलेगी भारत गौरव ट्रेन, 5 तीर्थ स्थलों का कर सकेंगे दर्शन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -