20 हजार रुपये में 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, शिवभक्तों के लिए IRCTC लाया धमाकेदार ऑफर

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 16, 2025, 15:10 ISTIRCTC ने 25 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक शिरडी साईं बाबा और 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए 11 दिन/10 रात का किफायती टूर पैकेज पेश किया है. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.भारत गौरव ट्रेन से 11 दिनों में करें 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन (फोटो- irctctourism)हाइलाइट्सIRCTC ने 11 दिन/10 रात का टूर पैकेज पेश किया.यात्रा 25 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक चलेगी.पैकेज की कीमत 20,700 रुपये से शुरू होती है.IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चला रही है. इसी के तहत रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने शिरडी साईं बाबा के साथ देश के कई ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने का पैकेज पेश किया है. यह विशेष यात्रा 25 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक चलेगी. इस धार्मिक यात्रा के लिए कम से कम किराया 20,700 रुपये प्रति व्यक्ति है.

इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस आध्यात्मिक रेल सफर की शुरुआत 25 मार्च, 2025 रीवा से होगी और 4 अप्रैल को वापस रीवा लौटेगी. यह पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा. यात्री रीवा रेलवे स्टेशन के अलावा सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, शुजालपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन और रतलाम स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं.

Journey to the sacred Jyotirlingas, Dwarka, and Shirdi with IRCTC’s 10N/11D tour package.

Confirm your reservations now.
(Package Code = WZBG41)#IRCTCForYou #ThinkTravelThinkIRCTC #DekhoApnaDesh @GujaratTourism @maha_tourism @RailMinIndia pic.twitter.com/BaC4r0lH3S
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) February 12, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -