Kumbh Mela Special Train: बाड़मेर से प्रयागराज के लिए चलेगी 3 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, यहां चेक कर लें रूट और टाइमिंग

0
17
Kumbh Mela Special Train: बाड़मेर से प्रयागराज के लिए चलेगी 3 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, यहां चेक कर लें रूट और टाइमिंग

Last Updated:January 17, 2025, 08:56 ISTKumbh Mela Special Train: रेलवे की ओर से प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 को लेकर लागतार स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बाड़मेर से बरौनी स्टेशनों के बीच तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. यह ट्रेन बाड़मेर से 24…और पढ़ेंकुम्भ के लिए बाड़मेर से चलेगी स्पेशल ट्रेन बाड़मेर. रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए बाड़मेर से बरौनी के बीच तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर महाकुंभ मेला स्पेशल बाड़मेर से 24 जनवरी, 7 और 14 फरवरी को तथा बरौनी से 26 जनवरी,9 और 16 फरवरी को 3-3 ट्रिप के लिए संचालित की जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के महाकुंभ मेला में आवागमन की सुविधा के लिए बाड़मेर से जोधपुर-जयपुर-प्रयागराज के रास्ते बरौनी के लिए तीन ट्रिप महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या-04811/04812 बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर महाकुंभ मेला स्पेशल बाड़मेर से 24 जनवरी, 7 और 14 फरवरी को तथा बरौनी से 26 जनवरी,9 और 16 फरवरी को 3-3 ट्रिप के लिए संचालित की जाएगी जिससे यात्रियों को प्रयागराज आवागमन में सुविधा होगी.

ये रहेगी स्पेशल ट्रेन की टाइमिंगउन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या-04811 बाड़मेर से शाम 5.30 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9.20 बजे जोधपुर आगमन व 9.30 बजे प्रस्थान तथा प्रयागराज स्टेशन पर दूसरे दिन शाम 7 बजे आगमन व 7.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या-04812 बरौनी से रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.10 बजे प्रयागराज आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान और तीसरे दिन सुबह 8.45 बजे जोधपुर आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर भी स्पेशल ट्रेन का होगा ठहराव

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन आवागमन में बालोतरा, समदड़ी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन संख्या- 04811/04812 बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन में बाड़मेर से 24 व बरौनी से 26 जनवरी को 1 थ्री टायर एसी, 5 स्लीपर, 15 जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित 23 डिब्बों के साथ संचालित होगी. जबकि ट्रेन संख्या-04811/04812 बाड़मेर-बरौनी मेला स्पेशल ट्रेन में बाड़मेर से 7 और 14 फरवरी तथा बरौनी से 9 और 16 फरवरी को 2 सेकंड एसी, 5 एसी थ्री टायर, 11 स्लीपर, 4 जनरल और 2 एसएलआर सहित 24 डिब्बो के साथ संचालित होगी.
Location :Barmer,RajasthanFirst Published :January 17, 2025, 08:56 ISThomebusinessबाड़मेर से प्रयागराज के लिए चलेगी 3 कुंभ स्पेशल ट्रेन, यहां चेक कर लें शेड्यूल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here