देश में पहली बार: ट्रेन में लगा ATM, चलती गाड़ी में कैश निकाल पाएगी जनता

Must Read

Last Updated:April 16, 2025, 14:06 ISTATM in Train- भारतीय रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में देश का पहला ऑनबोर्ड ATM लगाया है. इस एटीएम से यात्री चलती ट्रेन में कैश निकाल सकते हैं.यह नई सुविधा भुसावल रेलवे डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू की गई है.नई दिल्‍ली. ट्रेन में सफर करते वक्‍त अगर नकदी पास न हो तो हर कोई चिंतित हो जाता है. लेकिन, अब इस चिंता से रेलवे मुक्ति दिलाने जा रहा है. भारतीय रेलवे ने एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस को देश की पहली ऐसी ट्रेन बना दिया है, जिसमें ATM  लगा हुआ है. ट्रेन के एसी कोच में लगे इस एटीएम से चलती ट्रेन में ही सभी यात्री कैश निकाल सकते हैं. इस एटीएम को खास तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ट्रेन के पूरी रफ्तार में होने के बावजूद भी ठीक से काम कर सके. साथ ही इसे चोरों से बचाने के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं और इस पर चौबीस घंटे सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जाएगी. रेलवे का कहना है कि अगर मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में लगे एटीएम को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिलता है तो फिर लंबी दूरी की अन्‍य ट्रेनों में भी एटीएम लगाए जाएंगे.

यह नई सुविधा भुसावल रेलवे डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू की गई है और इसका ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. पंचवटी एक्सप्रेस की सभी 22 बोगियां वेस्टिब्यूल से जुड़ी हैं, जिससे किसी भी डिब्बे का यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकता है. खास बात यह है कि यही ATM अब मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी उपलब्ध रहेगा, क्योंकि दोनों ट्रेनों में एक ही रैक का उपयोग होता है. इस ऑनबोर्ड ATM से यात्री केवल नकदी ही नहीं निकाल पाएंगे, बल्कि वे इससे चेक बुक मंगवा सकते हैं, अपनी अकाउंट स्‍टेटमेंट चेक कर सकते हैं और अन्य बैंकिंग सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं.

सुरक्षा के खास प्रबंध ट्रेन में एटीएम का ट्रायल रन सफर रहा है. हालांकि, इगतपुरी से कसारा के बीच सुरंगों और कमजोर मोबाइल कनेक्टिविटी के चलते सिग्‍नल की समस्‍या रही. पूरी यात्रा के दौरान मशीन ने बढ़िया प्रदर्शन किया. भुसावल डिवीजन की DRM इति पांडे ने बताया “यह हमारी इनोवेशन स्कीम INFRIS का हिस्सा था. ट्रायल सक्‍सेसफुल रहा है और भविष्य में इस तरह की सुविधाएं और ट्रेनों में भी उपलब्‍ध कराई जाएगी.” ATM में शटर सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, और तकनीकी सुरक्षा उपाय लगाए गए हैं ताकि यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके.

4:35 घंटे में सफर पूरा करती है पंचवटी एक्‍सप्रेसपंचवटी एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन है, जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से मनमाड़ जंक्शन (MMR) तक चलती है. यह डेली ट्रेन है. यह ट्रेन अपना सफर 4 घंटे 35 मिनट में पूरा करती है. यह ट्रेन मुम्बई वासियों के लिए लाइफ लाइन है. इसमें हजारों की संख्या में मुसाफिर सफर करते हैं. ये एटीएम उन लोगों को काफी मदद पहुंचाने वाली है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 16, 2025, 14:06 ISThomebusinessदेश में पहली बार: ट्रेन में लगा ATM, चलती गाड़ी में कैश निकाल पाएगी जनता

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -