एयर कोनकोर्स निर्माण को लेकर रेल यातायात रहेगा प्रभावित, इन ट्रेनों को कर दिया गया है रद्द, चेक कर लें डिटेल

0
11
एयर कोनकोर्स निर्माण को लेकर रेल यातायात रहेगा प्रभावित, इन ट्रेनों को कर दिया गया है रद्द, चेक कर लें डिटेल

अजमेर. भारतीय रेल का नेटवर्क विशाल है. इसके मेटेनेंस को लेकर सालोभर काम चलते रहता है. यात्रियों की सुविधा के लिए अपग्रेडेशन का भी काम भी जारी रहता है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. वहीं मेंटेनेंस वर्क को लेकर ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ती है. कार्य को लेकर ट्रेनों को रद्द करने के साथ रूट भी परिवर्ति कर दिया जाता है. इसको लेकर यात्रियों को थोड़ी तकलीफ भी होती है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं सुगम रेल संचालन के लिए जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है. इस कार्य के कारण जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और इस दौरान कई ट्रेन आशिक रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि जरूरी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की यह रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी.

यह ट्रेन रहेगी‌ आंशिक रद्द 

गाडी संख्या-14715 हिसार-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09 मई तक हिसार से प्रस्थान करेगी. वहीं रेलसेवा खातीपुरा तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या-14734 जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 10 मई तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या-19721 जयपुर-बयाना रेलसेवा दिनांक 10 मई तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या-19722 बयाना-जयपुर रेलसेवा दिनांक 10 मई तक बयाना से प्रस्थान करेगी वह दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या-51973 मथुरा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 10 मई तक मथुरा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगीअर्थात यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या-51974 जयपुर-मथुरा रेलसेवा दिनांक 10 मई तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या-22933 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 05 मई तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा सांगानेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या-22934 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 06 मई तक जयपुर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जयपुर-सांगानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का किया जा रहा है विस्तार

गाडी संख्या-22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 08 मई तक नागपुर से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी.

गाडी संख्या-22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 09 मई तक खातीपुरा से संचालित होगी.

गाडी संख्या-22977 जयपुर-जोधपुर (सप्ताह में 05 दिन) रेलसेवा जो दिनांक 09 मई तक खातीपुरा से संचालित होगी.

गाडी संख्या-22978 जोधपुर-जयपुर (सप्ताह में 05 दिन) रेलसेवा जो दिनांक 09 मई तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी.

गाडी संख्या-20951 ओखा-जयपुर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 05 मई तक ओखा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी.

गाडी संख्या-20952 जयपुर-ओखा साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 06 मई तक खातीपुरा से संचालित होगी.

मार्ग परिवर्तित कर चलाई जा रही है ये ट्रेनें

गाडी संख्या-20487 बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 08 मई तक बाडमेर से प्रस्थान करेगी.  रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

गाडी संख्या-20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 09 मई तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

गाडी संख्या-09627 अजमेर-सोलापुर रेलसेवा जो दिनांक दिनांक 07 मई तक अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-नीमच-रतलाम स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

गाडी संख्या-09628 सोलापुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक दिनांक 08.05.25 तक सोलापुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग रतलाम-नीमच-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा व बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

गाडी संख्या-20497  रामेश्वरम -फिरोजपुर रेलसेवा जो दिनांक दिनांक 06 मई तक रामेश्वरम से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

गाडी संख्या-20498 फिरोजपुर-रामेष्वरम् रेलसेवा जो दिनांक 10 मई तक फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

गाडी संख्या-14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 09 मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

गाडी संख्या-14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 09 मई तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here