जयपुर. नए साल के बाद रेलवे के टाइम टेबल के बदलाव के बाद जयपुर से चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. जिसमें विशेष रूप से कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते 8 ट्रेनें कैंसिल हुए हैं और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए हैं. आपको बता दें कि जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे सेक्शन के बीच आरसीसी बॉक्स डालने के लिए 12 जनवरी रविवार को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जाएगा, इस कारण जयपुर से मुंबई रूट की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. स्टेशनों के बीच होने वाले काम को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे ने 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच इस रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल और आंशिक रूप से कैंसिल किया है.
रेलवे के मुताबिक जयपुर मंडल के जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे सेक्शन में सिरस और वनस्थली निवाई स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 41-ए पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए 12 जनवरी से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण इस रूट से गुजरने वाली 8 ट्रेनें को कैंसिल किया गया है. साथ ही 4 ट्रेनें को आंशिक रूप से कैंसिल और 3 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
उत्तरी पश्चिमी रेलवे में कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते विशेष रूप से उन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जिनमें गाड़ी संख्या-19721 जयपुर-बयाना को 12 जनवरी से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा गाड़ी संख्या-19722 बयाना जंक्शन-जयपुर को 12 जनवरी को कैंसिल किया गया है. गाड़ी संख्या-14801 जोधपुर-इंदौर जंक्शन को 11 जनवरी को कैंसिल किया गया है. गाड़ी संख्या-12465 इंदौर जंक्शन-जोधपुर को 12 जनवरी को कैंसिल किया गया है. गाड़ी संख्जोया-12466 जोधपुर-इंदौर जंक्शन को 12 जनवरी, गाड़ी संख्या- 14802 इंदौर जंक्शन-जोधपुर को 13 जनवरी, गाड़ी संख्या-14813 जोधपुर-भोपाल को 12 जनवरी एवं गाड़ी संख्या 12814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रसे ट्रेन को 12 जनवरी को कैंसिल किया गया है.
ये ट्रेनें आंशिक रूप से हुई कैंसिल
उत्तरी पश्चिमी रेलवे की कैंसिल ट्रेनों के अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है, जिसमें गाड़ी संख्या-12181 जबलपुर-अजमेर 11 जनवरी को जबलपुर से कोटा तक चलेगी, इसके अलावा कोटा से अजमेर तक कैंसिल रहेगी. गाड़ी संख्या-12182 अजमेर-जबलपुर 12 जनवरी को कोटा से जबलपुर तक चलेगी, साथ ही अजमेर से कोटा तक कैंसिल रहेगी. गाड़ी संख्या-12995 मुंबई सेंट्रल-जयपुर 11 जनवरी को मुंबई सेंट्रल से कोटा तक चलेगी, कोटा से जयपुर तक कैंसिल रहेगी. गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल 12 जनवरी को कोटा से मुंबई सेंट्रल तक चलेगी, जयपुर से कोटा तक कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट
उत्तरी पश्चिमी रेलवे में कंस्ट्रक्शन वर्क और ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है, जिसमें गाड़ी संख्या-12979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर11 जनवरी से कोटा-चंदेरिया-अजमेर के रास्ते चलेगी, यह चंदेरिया और भीलवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर 12 जनवरी से जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-सवाईमाधोपुर के रास्ते चलेगी, यह भरतपुर स्टेशन पर रुकेगी. वहीं गाड़ी संख्या-09621अजमेर-बांद्रा टर्मिनस12 जनवरी से अजमेर-चंदेरिया-रतलाम के रास्ते चलेगी, यह भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच और मंदसौर स्टेशनों पर रुकेगी.
Tags: Indian railway, Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Train CanceledFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 15:08 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News