Last Updated:March 22, 2025, 10:09 ISTउन्नाव में गंगा नदी पर बने रेलवे पुल की मरम्मत के कारण 19 मार्च से 30 अप्रैल तक 9 घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा. 74 ट्रेनें प्रभावित होंगी, कई ट्रेनें रद्द और रूट बदले गए हैं.74 trains affected due to Railway Mega Block on kanpur-lucknow-rail-route check cancelled train listहाइलाइट्सरेलवे पुल की मरम्मत के कारण मेगा ब्लॉक लगेगा.74 ट्रेनें प्रभावित, कई रद्द और रूट बदले गए.उन्नाव में गंगा नदी पर पुल की मरम्मत 19 मार्च से 30 अप्रैल तक.नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा नदी पर बने ऐतिहासिक रेलवे पुल की मरम्मत के चलते 19 मार्च से 30 अप्रैल तक रोजाना 9 घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा. पुल की अप लाइन के जर्जर ट्रफ को बदलने का काम चल रहा है. मरम्मत कार्यों के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और बहुत सी रेलगाडियों का रूट बदला गया है. मरम्मत कार्य से झांसी, मुंबई, पुणे और गोरखपुर रूट की 74 ट्रेनें प्रभावित होंगी. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, लखनऊ-कासगंज मेल और कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. गोरखपुर-आनंदविहार, मऊ-आनंदविहार और दरभंगा-आनंदविहार जैसी ट्रेनें लखनऊ से मुरादाबाद के रास्ते चलेंगी.
उन्नाव में गंगा नदी पर बना यह रेलवे पुल 814 मीटर लंबा है और ब्रिटिश काल में 1910 में बनाया गया था. 1990 में लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर स्थित इस पुल के अप लाइन के जर्जर ट्रफ बदले गए थे. फिर 2016 में 27 दिनों का मेगा ब्लॉक लेकर पुनः मरम्मत कार्य किया गया था. अब एक बार फिर 42 दिन तक रोजाना 9 घंटे रेलखंड बंद करके पुल की मरम्मत की जा रही है. जर्जर टर्म बदले जाने के बाद पुल से पूरी रफ्तार से ट्रेनों का संचालन हो सकेगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन नंबर 14123 प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 14124 कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22454 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 51813/01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजर
ट्रेन नंबर 51814/01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर
ट्रेन नंबर 54101/04101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर
ट्रेन नंबर 54102/04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर
ट्रेन नंबर 54153/04153 रायबरेली-कानपुर पैसेंजर
ट्रेन नंबर 54154/04154 कानपुर-रायबरेली पैसेंजर
ट्रेन नंबर 54325/04327 सीतापुर शहर-कानपुर पैसेंजर
ट्रेन नंबर 54326/04328 कानपुर-सीतापुर शहर पैसेंजर
ट्रेन नंबर 54335/04341 बालामऊ-कानपुर पैसेंजर
ट्रेन नंबर 54336/04342 कानपुर-बालामऊ पैसेंजर
ट्रेन नंबर 55345/05379 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर
ट्रेन नंबर 55346/05380 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर
ट्रेन नंबर 64203/04213 लखनऊ-कानपुर मेमू
ट्रेन नंबर 64204/04214 कानपुर-लखनऊ मेमू
ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 14102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल
ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 02563 बरौनी जंक्शन-नई दिल्ली क्लोन विशेष
ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष
ट्रेन नंबर 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष
ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल
इनका बदला गया है रूट20921 बांद्रा लखनऊ, 20922 लखनऊ बांद्रा, 19670 पाटलिपुत्र उदयपुर, 19669 उदयपुर पाटलिपुत्र, 12179 लखनऊ आगरा फोर्ट और 12180 आगरा फोर्ट लखनऊ के बदले रूट लखनऊ शाहजहांपुर कासगंज के रास्ते चलाई जाएंगी. 19410 गोरखपुर साबरमती, 22922 गोरखपुर बांद्रा, 22921 बांद्रा गोरखपुर, 02563 बरौनी नई दिल्ली, 02569 दरभंगा नई दिल्ली, 02564 नई दिल्ली बरौनी और 02570 नई दिल्ली दरभंगा बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, – कासगंज के रास्ते चलाई जाएंगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 22, 2025, 10:09 ISThomebusinessरेलवे पुल की मरम्मत के कारण लगा मेगा ब्लॉक, बहुत सी ट्रेनें हुईं रद्द
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News