रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनें फिर रद्द, यात्रा से पहले जरूर देखें लिस्ट

0
11
रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनें फिर रद्द, यात्रा से पहले जरूर देखें लिस्ट

रायपुर. रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया गया है. ये गाड़ियां 23 अप्रैल से 6 मई तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेंगी. इसके अलावा, 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और 28 ट्रेनों के आखिरी स्टेशन को बदला गया है. इसके चलते मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां01. दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक गोंदिया से छूटने वाली 78803 गोंदिया-कटंगी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.02. दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई 2025 तक कटंगी से छूटने वाली 78804 कटंगी – गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.03. दिनांक 04 मई, 2025 को रायपुर से छूटने वाली 58205 रायपुर- नैनपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.04. दिनांक 05 मई, 2025 को नैनपुर से छूटने वाली 58206 नैनपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.05. दिनांक 05 मई, 2025 को गोंदिया से छूटने वाली 68743 गोंदिया-नैनपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.06. दिनांक 05 मई, 2025 को नैनपुर से छूटने वाली 68744 नैनपुर-गोंदिया मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.07. दिनांक 02 मई से 06 मई 2025 तक गोंदिया से छूटने वाली 68861 गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.08. दिनांक 03 मई से 07 मई 2025 तक झारसुगड़ा से छूटने वाली 68862 झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.09. दिनांक 23,26,28,30 अप्रैल एवं 03,05 मई 2025 तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.10. दिनांक 24,27,29 अप्रैल एवं 01,04,06 मई 2025 तक नैनपुर से छूटने वाली 11753 नैनपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.11. दिनांक 04 मई 2025 को ओखा से छूटने वाली 22905 ओखा –हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.12. दिनांक 06 मई 2025 को हावड़ा से छूटने वाली 22906 हावड़ा-ओखा एक्स्प्रेस रद्द रहेगी.13. दिनांक 04 मई 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छूटने वाली 12145 लोकमान्य तिलक-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.14. दिनांक 06 मई 2025 को पूरी से छूटने वाली 12146 पूरी – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.15. दिनांक 02 मई 2025 को पूरी से छूटने वाली 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.16. दिनांक 04 मई 2025 को अहमदाबाद से छूटने वाली 12844 अहमदाबाद- पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.17. दिनांक 02 और 04 मई 2025 को हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.18. दिनांक 04 एवं 06 मई 2025 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से छूटने वाली 12809 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.19. दिनांक 02 से 06 मई 2025 बरौनी से छूटने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.20. दिनांक 03 से 07 मई 2025 तक गोंदिया से छूटने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.21. दिनांक 03 मई 2025 को हज़रत निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 हज़रत निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.22. दिनांक 05 मई 2025 को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़- हज़रत निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.23. दिनांक 04 से 06 मई 2025 तक गोंदिया से छूटने वाली 12070 गोंदिया- रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.24. दिनांक 05 से 07 मई 2025 तक रायगढ़ से छूटने वाली 12069 रायगढ़-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.25. दिनांक 05 मई 2025 को बिलासपुर से छूटने वाली 20825 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत रद्द रहेगी.26. दिनांक 05 मई 2025 को नागपुर से छूटने वाली 20826 नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत रद्द रहेगी.27. दिनांक 04 मई 2025 को पूरी से छूटने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी.28. दिनांक 06 मई 2025 को सूरत से छूटने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.29. दिनांक 01 मई 2025 थिरुवनंथपुरम से छूटने वाली 22648 तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.30. दिनांक 03 मई 2025 को कोरबा से छूटने वाली 22647 कोरबा- तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.31. दिनांक 05 मई 2025 बिलासपुर से छूटने वाली 22815 बिलासपुर- इरनाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.32. दिनांक 07 मई 2025 को इरनाकुलम से छूटने वाली 22816 इरनाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.33. दिनांक 04 मई 2025 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.34. दिनांक 06 मई 2025 को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर – तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.35. दिनांक 04 मई 2025 को बिलासपुर से छूटने वाली 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द रहेगी.36. दिनांक 05 मई 2025 को चेन्नई से छूटने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.37. दिनांक 01 मई 2025 को हैदराबाद से छूटने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.38. दिनांक 04 मई 2025 को रक्सौल से छूटने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.39. दिनांक 29 अप्रैल एवं 03 मई 2025 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.40. दिनांक 02 मई एवं 06 मई 2025 को दरभंगा से छूटने वाली 17008 दरभंगा–सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.41. दिनांक 02 मई 2025 को वास्कोडिगामा से छूटने वाली 17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी.42. दिनांक 05 मई 2025 को जसीडीह से छूटने वाली 17322 जसीडीह- वास्कोडिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.43. दिनांक 02 मई 2025 को यशवंतपुर से छूटने वाली 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.44. दिनांक 04 मई 2025 को कोरबा से छूटने वाली 12252 कोरबा- यशवंतपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.45. दिनांक 30 अप्रैल तथा 01,03,04 एवं 06 मई 2025 को विशाखापत्तनम से छूटने वाली 12807 विशाखापत्तनम-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.46. दिनांक 02,03,05,06 एवं 08 मई 2025 को हज़रत निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 हज़रत निज़ामुद्दीन- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.47. दिनांक 03 मई 2025 को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.48. दिनांक 06 मई 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छूटने वाली 22511 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.49. दिनांक 03 मई 2025 को मालदाटाउन से छूटने वाली 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी.50. दिनांक 05 मई 2025 को सूरत से छूटने वाली 13426 सूरत- मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां01. दिनांक 05 मई 2025 को बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर चलेगी.02. दिनांक 03 मई 2025 को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी, जबलपुर, इटारसी एवं भुसावल होकर चलेगी.03. दिनांक 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को कन्याकुमारी से चलने वाली 16367 कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलहारशाह, नागपुर, इटारसी एवं जबलपुर होकर चलेगी.04. दिनांक 27 अप्रैल एवं 04 मई 2025 को बनारस से चलने वाली 16368 बनारस-कन्याकुमारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जबलपुर, इटारसी, नागपुर एवं बलहारशाह होकर चलेगी.05. दिनांक 04 मई 2025 को गया से चलने वाली 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जबलपुर, इटारसी, नागपुर एवं बलहारशाह होकर चलेगी.06. दिनांक 06 मई 2025 को चेन्नई से चलने वाली 12390 चेन्नई- गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलहारशाह, नागपुर, इटारसी एवं जबलपुर होकर चलेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां01. दिनांक 25,29 अप्रैल एवं 01,02 एवं 06 मई 2025 को जबलपुर से चलने वाली 22174 जबलपुर- चांदाफोर्ट एक्सप्रेस बालाघाट जंक्शन में समाप्त होगी.02. दिनांक 25,29 अप्रैल एवं 01,02 एवं 06 मई 2025 को चांदाफोर्ट से चलने वाली 22173 चांदाफोर्ट- जबलपुर एक्सप्रेस बालाघाट जंक्शन में समाप्त होगी.03. दिनांक 01 से 05 मई 2025 तक टाटा से चलने वाली 18109 टाटा- नैनपुर एक्सप्रेस बिलासपुर जंक्शन में समाप्त होगी.04. दिनांक 03 से 07 मई 2025 तक नैनपुर से चलने वाली 18110 नैनपुर-टाटा एक्सप्रेस बिलासपुर जंक्शन में समाप्त होगी.05. दिनांक 01 से 05 मई 2025 तक गोंदिया से चलने वाली 12105 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस नागपुर जंक्शन में समाप्त होगी.

06. दिनांक 02 से 06 मई 2025 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली 12106 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल- गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर जंक्शन में समाप्त होगी.07. दिनांक 01 से 05 मई 2025 तक कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर जंक्शन में समाप्त होगी.08. दिनांक 03 से 07 मई 2025 तक गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस नागपुर जंक्शन में समाप्त होगी.09. दिनांक 23 अप्रैल से 05 मई 2025 तक गरहा से चलने वाली 68818 गरहा- गोंदिया एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी.10. दिनांक 24 अप्रैल से 06 मई 2025 तक गोंदिया से चलने वाली 68817 गोंदिया-गरहा एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी.11. दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई 2025 तक जबलपुर से चलने वाली 51707 जबलपुर- गोंदिया एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी.12. दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई 2025 तक गोंदिया से चलने वाली 51708 गोंदिया-जबलपुर एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी.13. दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई 2025 तक गोंदिया से चलने वाली 68813 गोंदिया-तिरोडी एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी.14. दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई 2025 तक तिरोडी से चलने वाली 68814 तिरोडी-गोंदिया एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी.15. दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई 2025 तक गोंदिया से चलने वाली 68809 गोंदिया-तिरोडी एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी.16. दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई 2025 तक तिरोडी से चलने वाली 68810 तिरोडी-गोंदिया एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी.17. दिनांक 23 अप्रैल से 06 मई 2025 तक गोंदिया से चलने वाली 68811 गोंदिया- कटंगी एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी.18. दिनांक 23 अप्रैल से 06 मई 2025 तक कटंगी से चलने वाली 68812 कटंगी-गोंदिया एक्सप्रेस बिरसोला में समाप्त होगी.19. दिनांक 03 से 06 मई 2025 तक बलहारशाह से चलने वाली 68801 बलहारशाह-गोंदिया एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी.20. दिनांक 03 से 06 मई 2025 तक गोंदिया से चलने वाली 68802 गोंदिया-बलहारशाह एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी.21. दिनांक 03 से 06 मई 2025 तक गोंदिया से चलने वाली 68804 गोंदिया-बलहारशाह एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी.22. दिनांक 03 से 06 मई 2025 तक बलहारशाह से चलने वाली 68803 बलहारशाह-गोंदिया एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी.23. दिनांक 03 से 06 मई 2025 तक गोंदिया से चलने वाली 68806 गोंदिया-वडसा एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी.24. दिनांक 03 से 06 मई 2025 तक चांदाफोर्ट से चलने वाली 68805 चांदाफोर्ट-गोंदिया एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी.25. दिनांक 03 से 06 मई 2025 तक गोंदिया से चलने वाली 68816 गोंदिया- बलहारशाह एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी.26. दिनांक 03 से 06 मई 2025 तक बलहारशाह से चलने वाली 68815 बलहारशाह- गोंदिया एक्सप्रेस हिरडामाली में समाप्त होगी.27. दिनांक 05 मई 2025 को दुर्ग से चलने वाली 68741दुर्ग- गोंदिया एक्सप्रेस डोंगरगढ़ मे समाप्त होगी.28. दिनांक 05 मई 2025 को गोंदिया से चलने वाली 68742 गोंदिया-दुर्ग एक्सप्रेस डोंगरगढ़ मे समाप्त होगी.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here