जोधपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण जोधपुर से चलने वाली तीन जोड़ी प्रमुख ट्रेनें 11 से 13 जनवरी के बीच आवागमन में रद्द रहेगी. डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार जयपुर मंडल पर जयपुर-सवाई माधोपुर रेलखंड के सिरस और वनस्थली निवाई स्टेशनों के बीच आरसीसीसी बॉक्स डालने हेतु 12 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे जोधपुर से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है.
उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 11 व इंदौर से 13 जनवरी को रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन 12466/12465,भगत की कोठी-इंदौर-भगत की कोठी रणथंबोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भगत की कोठी व इंदौर से 12 जनवरी और ट्रेन 4813/14814, जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 12 जनवरी और भोपाल से जोधपुर के बीच 13 जनवरी को रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द14662, जम्मू तवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक 7 ट्रिप जम्मू तवी से और ट्रेन 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी शालीमार एक्सप्रेस 11 से 17 जनवरी तक 7 ट्रिप बाड़मेर से रद्द की जा रही है.
नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण ट्रेन 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस 7 से 13 जनवरी तक, 19224 जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक, ट्रेन 19225 भगत की कोठी-जम्मू तवी एक्सप्रेस 7 से 13 जनवरी तक, 19226 जम्मू तवी से भगत की कोठी एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक आवागमन में पठानकोट से जम्मू तवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
इसी तरह ट्रेन 19107 भावनगर टर्मिनस-कप्तान तुषार महाजन साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 12 जनवरी को भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह जालंधर सिटी तक ही संचालित होगी और ट्रेन 19108 शहिद कप्तान तुषार महाजन-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जनवरी को जालंधर सिटी से भावनगर टर्मिनस स्टेशनों के मध्य संचालित होगी और ट्रेन शहिद कप्तान तुषार महाजन और जालंधर रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
Tags: Indian railway, Jodhpur News, Local18, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 13:19 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News