Last Updated:February 08, 2025, 22:46 ISTभारतीय रेलवे की 136 वंदे भारत ट्रेनें 100% ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दिसंबर 2024 तक 2.14 करोड़ यात्रियों ने सफर किया. ये ट्रेनें तेज रफ्तार, आधुनिक सुविधाओं और उन्नत सु…और पढ़ेंअश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2 करोड़ लोग वंदे भारत की सेवा ले चुके हैं. हाइलाइट्सवंदे भारत ट्रेनें 100% ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही हैं.वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2.14 करोड़ यात्रियों ने सफर किया.वंदे भारत ट्रेनें तेज रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.नई दिल्ली. भारतीय रेलवे नेटवर्क पर इस समय 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं संचालित हो रही हैं, जो पूरी तरह से चेयर कार कोच वाली हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों की कुल ऑक्यूपेंसी लगभग 100% बनी हुई है, जिससे इनकी लोकप्रियता साफ झलकती है.
रेल मंत्री के अनुसार, वंदे भारत ट्रेनें चार्टेड टाइमटेबल और जनरल ऑर्डर ऑफ प्रिसीडेंस के अनुसार ही चलाई जाती हैं, जिससे अन्य रेल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ता. वित्तीय वर्ष 2024-25 (दिसंबर 2024 तक) में लगभग 2.14 करोड़ यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेनों में सफर किया और इस दौरान ट्रेनों की औसत ऑक्यूपेंसी 100% रही.
आधुनिक सुविधाओं से लैसरेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव और अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लॉन्च किया है. ये ट्रेनें तेज रफ्तार, अत्याधुनिक सुविधाओं और उन्नत सुरक्षा तकनीकों से लैस हैं. इनमें प्रमुख सुविधाएं शामिल हैं:
KAVACH सुरक्षा प्रणाली जो ट्रेन संचालन को और सुरक्षित बनाती है.
‘फास्ट एक्सेलेरेशन और पूरी तरह से सील गैंगवे, जिससे यात्रा अधिक आरामदायक होती है.
ऑटोमेटिक प्लग डोर्स और बेहतरीन राइड कम्फर्ट.
मिनी पैंट्री, जिसमें हॉट केस, बॉटल कूलर, डीप फ्रीजर और हॉट वॉटर बॉयलर की सुविधा.
इर्गोनोमिक रिक्लाइनिंग सीटें और एक्जीक्यूटिव क्लास में घूमने वाली सीटें.
हर सीट के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और दिव्यांगजन यात्रियों के लिए विशेष टॉयलेट.
सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा प्रणाली जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है.
एयर कंडीशनिंग सिस्टम में UV-C आधारित डिसइंफेक्शन तकनीक जो ट्रेन के अंदर हवा को बैक्टीरिया मुक्त बनाती है.विकसित भारत 2047 की दिशा में रेलवे का आधुनिक सफरभारतीय रेलवे 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए तेजी से अपने नेटवर्क को आधुनिक बना रहा है. रेलवे का ध्यान दुनियाभर के स्तर की यात्रा सुविधाएं देने, माल परिवहन की क्षमता बढ़ाने और आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर है.
नए और आधुनिक स्टेशनों के निर्माण, अत्याधुनिक ट्रेनों के संचालन और नवीनतम सुरक्षा प्रणालियों के जरिए रेलवे अपनी भूमिका को और मजबूत कर रहा है. रेलवे न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ा रहा है, बल्कि ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ाते हुए पर्यावरण हितैषी ऑपरेशंस को भी अपनाने पर जोर दे रहा है.
वंदे भारत ट्रेनों की 100% ऑक्यूपेंसी यह साबित करती है कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतरीन यात्रा अनुभव देने में पूरी तरह सफल हो रहा है. आने वाले वर्षों में रेलवे और अधिक अत्याधुनिक बदलावों के साथ नए मुकाम हासिल करेगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 08, 2025, 22:46 ISThomebusinessपूरी भरकर चल रही वंदे भारत, महंगी टिकट से नहीं पड़ रहा कोई फर्क
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News