ट्रेन का इंतजार करते-करते आ गई नींद, आंख खुली तो लुट चुकी थी दुनिया, दास्‍तां सुन पुलिस के भी फूले हाथ-पैर

Must Read

Last Updated:February 11, 2025, 08:06 ISTNew Delhi Railway Station: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन में ट्रेन का इंतजार करते करते एक महिला की आंख लग गई. जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसका ढाई साल का बेटा… वह बदहवास होकर इधर उधर दौड़ने लगी और… क्‍या है…और पढ़ेंहाइलाइट्समहिला का बेटा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गायब हुआ.सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात महिला बच्चे को ले जाते दिखी.पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया.Railway News: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन का इंजतार कर रही एक महिला की आंख लग जाती है. वहीं कुछ पलों के बाद जब उसकी आंख खुलती है तो उसे अपनी पूरी दुनिया लुटी हुई नजर आती है. वह लगभग पागलों की तरह रोते हुए पूरे प्‍लेटफार्म को खंगालना शुरू कर देती है. जो मिलता उससे एक ही सवाल पूछती- भैया, आपने मेरे बेटे को देखा है… ढाई साल का है… इतना बड़ा है. महिला का सवाल सुन सभी लोग ना में अपना सिर‍ हिलाते और आगे बढ़ जाते.

हर कोशिश करने के बावजूद जब इस महिला को उसका बच्‍चा नहीं मिला तो वह नई दिल्‍ली रेलवे पुलिस स्‍टेशन पहुंची. वहीं महिला की दास्‍तां सुनने के बाद पुलिस कर्मी भी सकते में आ गए. करीब चार महीने पहले हुई इस वारदात को लेकर महिला ने पुलिस को बताया कि वह 16/17 अक्‍टूबर 2024 की रात वह नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के मुख्‍य हॉल में अपने ढाई साल के बच्‍चे के साथ सो रही थी. जब उसकी आंख खुली तो देखा उसका बेटा वहां नहीं था.

पुलिस ने आनन फानन महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की और सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात महिला बच्चे का अहरण कर उसको ऑटोरिक्शा से ले जाते हुए देखा गया. पुलिस ने जल्‍द ही ऑटो की पहचान कर ली और और उसके चालक तक पहुंच गई. पूछताछ में ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि उसने अज्ञात महिला को बच्‍चे के साथ बदरपुर-फरीदाबाद सीमा पर टोल गेट के पास छोड़ा था.

एक एक कर तीन मामलों ने उड़ाई पुलिस की नींदमामले की जांच के दौरान पुलिस टीम को इसी तरह का दूसरा मामले के बारे में पता चला. यह मामला 31 जुलाई 2023 का था. इस मामले में टिकट काउंटर हॉल से तीन साल के बच्‍चे का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में भी इसी महिला को बच्‍चे का अपहरण कर ऑटो रिक्‍शे से जाते हुए देखा गया था. ऑटो-रिक्शा चालक से पूछताछ में पता चला था कि उसने संदिग्ध महिला को अपहृत बच्चे के साथ बदरपुर-फरीदाबाद सीमा पर टोल गेट के पास छोड़ा था.

इन दोनों मामलों को सुलझाने में पुलिस जुटी ही थी कि तभी एक तीसरा मामला उनके सामने आ यगा.  यह मामला 21 जनवरी 2025 का था. इस मामले में एक महिला ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन फूड कोर्ट वेटिंग हॉल से चार महीने के बच्‍चे के अपहरण की शिकायत पुलिस को दी थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट अपनी पूरी ताकत के साथ मामले को सुलझाने के लिए लग गई.

मामले की जांच के लिए एसीपी रेलवे संजीव चाहर की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसएचओ (एनडीआरएस) इंस्पेक्टर विश्वनाथ पासवान, इंस्पेक्टर विजय समारिया, एसआई दीप शर्मा, महिला एसआई विद्या, एएसआई अजीत सिंह, बगीचा सिंह, मनोज, संतोष, हेडकॉन्‍स्‍टेबल हरि किशन, गौरव तोमर, सुमित, योगेंद्र, कांस्टेबल शेखर, अमित, गुलशन, महिला कॉन्‍स्‍टेबल बबीता, मोनिका और रीतू शामिल थे.

यह भी पढ़ें: कमर की लचक पर अटकी आंखें, फिर… सटक गया अफसर का माथा, छूने पर हुआ यह बड़ा खुलासा… आईजीआई एयरपोर्ट की इस घटना में एआईयू के साहब की निगाह पैंसेजर की कमर पर अटकी हुई थी. कुछ देर बार साहब ने जैसे ही पैसेंजर की कमर पर हाथ फिराया, एक ऐसा बड़ा राज सामने आकर खड़ा हो गया, जिसने सभी को चौंकने पर मजबूर कर दिया. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

पुलिस ने खंगाली 700 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, और फिर… पुलिस टीम ने करीब 700 से अधिक सीसीटीवी खंगालकर महिला से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद, टेलीकॉम डेटा की मदद से कई लोकेशन्‍स को आइडेंटिफाइड किया गया. लंबी कवायद के बाद पुलिस उस जगह तक पहुंचने में कामयाब हो गई, जहां बच्‍चा चोरी करने वाली महिला अपने पति के साथ रहती थी. पुलिस ने इस महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, इसके निशानदेही पर दो अपह्त बच्‍चों को भी बरामद कर लिया है.

First Published :February 11, 2025, 08:06 ISThomenationट्रेन का इंतजार में लगी नींद, आंख खुली तो.. दास्‍तां सुन पुलिस को भी आया पसीना

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -