टिकट की कीमत न बढ़े… जनरल कोच बढ़ाए जाएं, रेल बजट को लेकर लोगों की मांग

0
12
टिकट की कीमत न बढ़े… जनरल कोच बढ़ाए जाएं, रेल बजट को लेकर लोगों की मांग

Agency:News18 JharkhandLast Updated:January 28, 2025, 12:19 ISTRail Budget 2025: रेल बजट को लेकर लोकल18 की टीम ने डायरेक्ट लोगों से बात की उनकी राय जानी. देखिए खास रिपोर्ट…X

रेलवे बजट को लेकर पब्लिक ऑपिनियन बोकारोहाइलाइट्सरेलवे कनेक्टिविटी सुधारने की जरूरतसभी ट्रेनों में एंटी-कोलिजन सिस्टम लगेजनरल कोचेस की संख्या बढ़ाई जाएRail Budget 2025: 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025 के साथ ही रेलवे बजट भी पेश किया जाना है. ऐसे में रेलवे बजट को लेकर लोगों में अभी से काफी खूब उत्साह देखा जा रहा है. इस कड़ी में लोकल 18 की टीम ने बोकारो के नागरिकों से रेलवे बजट को लेकर उनकी राय ली है

बोकारो के सेक्टर 3 निवासी विश्वजीत मोहंती ने कहा कि झारखंड में रेलवे कनेक्टिविटी सुधारने की जरूरत है. उन्होंने सुझाव दिया कि जमशेदपुर और बोकारो के अलावा देश के अन्य मेट्रो शहरों तक पहुंचने के लिए बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन से अधिक ट्रेनों की शुरुआत की जानी चाहिए ,उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां से केवल साप्ताहिक ट्रेनों की संख्या अधिक है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है.

बोकारो के सेक्टर 3 के सौरभ घोष ने कहा कि पिछले दो वर्षों में रेलवे दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है उन्होंने मांग की कि सभी ट्रेनों में एंटी-कोलिजन सिस्टम लगाया जाए, जिससे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा करने में मदद मिलेगी. रीतुडीह की रहने वाली संजीव कुमार ने बताया कि भारतीय रलवे को जनरल कोचेस की संख्या अधिक बढ़ानी चाहिए, क्योंकि सभी वर्गों के यात्री को सुविधा मिल सके. अक्सर देखा जाता है कि जनरल डब्बे में सबसे अधिक भीड़ हो जाती है और लोग बहुत ही बुरी तरह सफर करते हैं.

ई-टिकटिंग सुविधा को दुरुस्त होसेक्टर 2 के रहने वाले विजय वर्मा ने बताया कि रेलवे बजट 2025 में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑनलाइन ई-टिकटिंग सुविधा को दुरुस्त करना चाहिए. अक्सर ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त यात्रियों को बहुत सी कठिनाई होती है. सेक्टर 4 के रहने वाले सत्यानंद मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले  रेलवे के किराए को कंट्रोल किया जाए. उसे बढ़ाया ना जाए और भारतीय रेलवे को साफ सफाई पर ध्यान देनी चाहिए और गरीब लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलनी चाहिए.

कोरोना में बंद हुई ट्रेनों को चलाया जाएअमन पांडे ने बताया कि उम्मीद है कि 2025 में भारतीय रेलवे को बजट के लिए अच्छी राशि आवंटित की जाएगी. इससे भारतीय रेलवे में सफाई व्यवस्था और हाइजीन में और सुधार आएगा. बरी कोऑपरेटिव के रहने वाले डॉक्टर रामनारायण ने बताया कि कोरोना से पहले बोकारो के राधा नगर स्टेशन पर लोकल ट्रेन का परिचालन होता था, जो कि बंद हो गई. उसे शुरू करना चाहिए ताकि स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिल सके
Location :Bokaro,JharkhandFirst Published :January 28, 2025, 12:19 ISThomebusinessटिकट की कीमत न बढ़े… जनरल कोच बढ़ाए जाएं, रेल बजट को लेकर लोगों की मांग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here