बेहद दिलचस्प है PNB की कहानी, लाला लाजपत राय ने रखी थी बैंक की नींव, 129 साल पहले खुली थी पहली ब्रांच

0
7
बेहद दिलचस्प है PNB की कहानी, लाला लाजपत राय ने रखी थी बैंक की नींव, 129 साल पहले खुली थी पहली ब्रांच

Last Updated:April 06, 2025, 17:36 ISTदेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की स्थापना 1895 में हुई थी. भारत के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी और लाल-बाल-पाल की तिकड़ी के लाला लाजपत राय ने इस बैंक की नींव रखी थी.

बेहद रोचक है पंजाब नेशनल बैंक के बनने की कहानीहाइलाइट्सPNB की स्थापना 1895 में लाला लाजपत राय ने की थी.पहली ब्रांच लाहौर में 12 अप्रैल, 1895 को खुली थी.PNB के पास 12,248 ब्रांच और 13,000 से ज्यादा एटीएम हैं.नई दिल्ली. अगले हफ्ते 12 अप्रैल, 2025 को पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी (PNB) अपनी स्थापना के 130 साल पूरे करने जा रहा है. देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी की शुरुआत की कहानी बेहद दिलचस्प है. आज जिस बैंक की देशभर में हजारों ब्रांच हैं, उसकी नींव देशभक्त लाला लाजपत राय ने रखी थी. उनका मकसद था कि भारतीयों का अपना एक ऐसा बैंक हो, जो उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करे और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे.

यह ऐतिहासिक बैंक 129 साल पहले बैसाखी से ठीक एक दिन पहले 12 अप्रैल 1895 में पहली बार जनता के सामने आया. इसकी पहली ब्रांच लाहौर (जो अब पाकिस्तान में है) में खोली गई थी. उस समय भारत अंग्रेजों के अधीन था. यह बैंक 2 लाख रुपये की ऑथराइज्ड कैपिटल और 20,000 रुपये की वर्किंग कैपिटल के साथ अपना कारोबार शुरू किया.

साल 1900 में लाहौर से बाहर इसकी पहली ब्रांचइसके पहले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में 7 डायरेक्टर थे. लाहौर से बाहर इसकी पहली ब्रांच साल 1900 में रावलपिंडी में खोली गई.  31 मार्च 1947 को बैंक के पदाधिकारियों ने बैंक के रजिस्टर्ड ऑफिस को लाहौर से दिल्ली ट्रांसफर करने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने लाहौर हाईकोर्ट से 20 जून, 1947 को अनुमति ली. इस बैंक की एक और बड़ी खासियत यह है कि 1969 में जब भारत में पहली बार बैंकों का नेशनलाइजेशन हुआ, तो पीएनबी पहला स्वदेशी बैंक बना जिसे सरकार ने नेशनलाइज्ड किया.

नेहरू से लेकर गांधी का भी था अकाउंटपंजाब नेशनल बैंक में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और लालबहादुर शास्त्री के अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी अकाउंट खोला था. जलियांवाला बाग कमेटी से जुड़े मेंबर्स का भी अकाउंट इस बैंक में था.

फिलहाल 13000 से ज्यादा एटीएमअप्रैल 2025 तक उपलब्ध नवीनतम जानकारी के आधार पर, PNB के पास देश भर में लगभग 12,248 ब्रांच और 13,000 से ज्यादा एटीएम हैं. आज 129 साल बाद पंजाब नेशनल बैंक भारत के भरोसेमंद बैंकों में से एक है. लाला लाजपत राय का सपना आज भी पीएनबी के जरिए जिंदा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 06, 2025, 17:06 ISThomebusinessलाला लाजपत राय ने रखी थी PNB की नींव, 129 साल पहले खुली थी पहली ब्रांच

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here