जीएसटी में छूट या नई सख्ती? Budget 2025 से अंबाला साइंस इंडस्ट्री की उम्मीदें!

Must Read

Agency:News18 HaryanaLast Updated:January 29, 2025, 12:50 ISTBudget 2025 : अंबाला की साइंस इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों को नए बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. वे जीएसटी और आईएसआई मार्क में छूट चाहते हैं ताकि कारोबार बढ़ सके. व्यापारियों का मानना है कि अंबाला को साइंस सिटी के …और पढ़ेंX

अंबाला में नए बजट को लेकर साइंस इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों ने रखी अपनी मांग, नहाइलाइट्स1 फरवरी को निर्मला सीतारमण पेश करेंगी नया बजट.साइंस इंडस्ट्री को जीएसटी और आईएसआई में छूट की उम्मीद.अंबाला में बड़ी लैब और ट्रेनिंग की मांग.अंबाला. भारत में 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में नया बजट पेश करेगी. वहीं आम जनता और व्यापारियों की नज़रें बजट पर टिकी हुई हैं. ऐसे में व्यापारियों को जहां छोटे व्यापार में जीएसटी छूट की उम्मीद है, तो वहीं आम जनता को खाने से संबंधित चीजों के दाम सस्ते होने की उम्मीद है. अंबाला को साइंस इंडस्ट्री का हब कहा जाता है, और यहां से स्कूल, कॉलेज व अस्पताल से जुड़ी हुई तमाम इंस्ट्रूमेंट देश व विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. ऐसे में नई बजट को लेकर साइंस इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों से जब लोकल 18 ने बातचीत की तो उन्होंने साइंस इंडस्ट्री को जीएसटी, आईएसआई मार्क जैसे विभिन्न चीजों से बजट में छूट देने की बात कही है.

लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए उमेश गुप्ता ने बताया कि वह साइंस इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं और इस बार बजट को लेकर उन्हें बहुत सी उम्मीदे हैं. उन्होंने बताया कि साइंस इंडस्ट्री में बहुत से आइटम एजुकेशन के साथ जुड़े हुए हैं. वह चाहते हैं कि टैक्स में छूट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो हमारी साइंस इंडस्ट्री को एमएसएमई के जरिए बेनिफिट दिए जा रहा है, उसमें व्यापारियों को बाहर जाने के लिए कुछ और बेनिफिट भी मिलनी चाहिए, जिससे व्यापार और भी ज्यादा बढ़ सके.

साइंस इंडस्ट्री पर और फोकस करे सरकारवहीं उन्होंने कहा कि उनकी एक बरसों पुरानी यह भी मांग है कि अंबाला साइंस सिटी है और रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर बस रुकने पर यह अनाउंसमेंट होना चाहिए कि आपका साइंस सिटी में स्वागत है. साइंस कारोबार के साथ जुड़े हुए सुभाष जैन ने लोकल 18 को बताया कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा नया बजट लाया जा रहा है, जिसको लेकर वह देश को बधाई देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अंबाला साइंस इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और इस बार बजट में सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए. उनकी यह मांग है कि अंबाला में बड़ी लैब बननी चाहिए जिसमें साइंस इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों को ट्रेनिंग मिले, जिससे वह अंबाला के व्यापार को और भी ज्यादा बढ़ा सके.

अश्वनी नागपाल ने कहा कहां कि इस बार के बजट को लेकर उनकी कई उम्मीदें हैं. इस बार बजट में वह चाहते हैं कि साइंस इंडस्ट्री को जीएसटी में छूट दी जाए, और उन्होंने कहा कि ग्लास इंडस्ट्री में जो आईएसआई में छूट दी गई है, उसको भी थोड़ा बढ़ाया जाए, जिससे साइंस इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग अपने कारोबार को बढ़ा सकें.
First Published :January 29, 2025, 12:50 ISThomebusinessजीएसटी में छूट या नई सख्ती? Budget 2025 से अंबाला साइंस इंडस्ट्री की उम्मीदें!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -