Last Updated:January 19, 2025, 15:11 ISTBudget 2025 Expectations: फरवरी महीने में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी, जिसको लेकर वैशाली जिले के लोगों की इस बजट से क्या उम्मीदे हैं. आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में.X
आने वाले बजट पर वैशाली के लोग क्या बोल रहेवैशाली. फरवरी महीने में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. जिसको लेकर देश के लोग वित्त मंत्री की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. ऐसे में किसान हो या फिर आम लोग हर कोई बजट से उम्मीद लगाए हुए है. लिहाजा लोकल 18 की टीम ने बजट को लेकर ग्रामीण इलाकों के लोगों से बात की और यह जानने का प्रयास किया कि ग्रामीण इलाके में लोग बजट को लेकर क्या सोचते हैं. उनका बजट कैसा होना चाहिए और बजट से उन्हें क्या उम्मीद है.
सबसे पहले लोगों ने किसानों के बारे में बात की और कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों के हित की बात होनी चाहिए. किसानों का केसीसी लोन माफ किया जाए. साथ ही खाद की कीमत में कमी के साथ-साथ किसानों को सब्सिडी दी जाए ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरे और खेती बाड़ी करना आसान हो सके. वहीं लोगों ने बताया कि महंगाई जैसे मुद्दे को भी बजट में देखना चाहिए और साथ ही किसानों के लिए बजट में राहत हो, जिसके तहत बिचौलियों पर लगाम लगाने की व्यवस्था होनी चाहिए.
लोन हो माफ, महंगाई हो कमलोगों ने यह भी बताया कि बजट ऐसा हो जिससे कि देश की जनता को जहां राहत मिले वहीं विपक्ष को भी बोलने का मौका ना मिले. एक तरफ जहां लोगों ने बजट में किसानों को राहत देने की मांग भारत सरकार से की, वहीं वृद्धा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी की भी मांग की गई है. इस पर मिथलेश राय बताते हैं कि इस बजट से किसानों को बहुत उम्मीद है. सरकार को किसानों का केसीसी ऋण माफ करना चाहिए और खाद का जो दाम है वह काफी ज्यादा है उसे कम किया जाए. किसानों को सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए. इस बजट से हम लोगों को काफी आशा है कि सरकार हमारे हित में फैसला लेगी. रामकुमार सिंह बताते हैं कि बजट ऐसा हो कि जनता को महंगाई का सामना कम से काम करना पड़े. किसान को कम से कम दाम में खाद और बीज उपलब्ध हो. किसान की उपज का दुगना भाव मिले तब किसान और आम लोगों की हित में बजट होगा.
First Published :January 19, 2025, 15:11 ISThomebusinessPublic Opinion: किसानों का लोन हो माफ, महंगाई पर लगे लगाम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News