Public Opinion: बिहारी किसानों के लिए बजट 2025 बनेगा वरदान, इस फसल से मिलेगा तगड़ा मुनाफा, जानें जनता की राय

Must Read

Agency:News18 BiharLast Updated:February 01, 2025, 14:57 ISTबिहार में बड़े पैमाने पर किसान भाई दलहनी फसलों की खेती करते हैं. मुख्य रूप से बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, पटना ,शेखपुरा नालन्दा , समस्तीपुर आदि जिले के किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. किसानों की राय से समझिए…और पढ़ेंX

दलहन की खेती करने वाले किसान हाइलाइट्सबजट 2025 में किसानों के लिए पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान.बिहार के किसानों को दालों की खेती में आत्मनिर्भरता के लिए समर्थन.सरकार ने किसानों को गारंटीकृत खरीद और समर्थन की योजना बनाई.बेगूसराय:- 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण की शुरुआत के साथ ही कहा कि सरकार का फोकस गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर है. बजट की शुरुआत के साथ ही देश के 1.7 करोड़ किसानों को खुश कर दिया. बजट 2025 में मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कई बड़े ऐलान किए. लेकिन सबसे बड़ी राहत की बात अगर की जाए, तो बिहारी किसानों को मिली है. दरअसल बिहार में बड़े पैमाने पर किसान भाई दलहनी फसलों की खेती करते हैं. मुख्य रूप से बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, पटना ,शेखपुरा नालन्दा , समस्तीपुर आदि जिले के किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. किसानों की राय से समझिए आखिर कैसे उनको फायदा मिलेगा.

किसानों के लिए बजट में क्या है?बजट में पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान किया है. इससे 100 जिलों में लो प्रोडक्टिविटी पर फोकस करके सुधार किया जाएगा. इस योजना के तहत भंडारण से लेकर सिंचाई सुविधा बढ़ाने पर फोकस होगा. प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा. अब सरकार दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के उद्देश्य से 6 साल का मिशन शुरू करेगी, जिसमें अरहर और मसूर पर खास ध्यान दिया जाएगा. NAFED और NCCF जैसी केंद्रीय एजेंसियां किसानों से इन तीन दालों की खरीद के लिए तैयार होगी. यह पहल अगले चार साल तक चलेगी, जिससे किसानों के लिए समर्थन और गारंटीकृत खरीद सुनिश्चित होगी.

अब बड़े पैमाने पर करेंगे दलहनी फसलों की खेतीलोकल 18 ने बजट को लेकर कावर और टाल इलाके के किसानों से उनकी राय जानी, तो किसानों ने कहा कि बजट उन्हें मालामाल बनाएगी. किसान अजय यादव ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि पहले रेट नहीं मिलता था. सरकार के इस बजट से हम किसानों को रेट मिलेगा. लालबाबू यादव ने कहा कि टाल इलाकों में मसूर, अरहर, चना आदि की खेती पहले होती थी, तो बड़े पैमाने पर होती थी. लेकिन सरकार से मदद नहीं मिलने की वजह से कीमत भी उत्पादन का कम मिल रहा था. जिस वजह से धीरे-धीरे हम लोगों ने खेती छोड़ दी. लेकिन अब दाल की खेती बड़े पैमाने पर करेंगे. किसान विकास रंजन, ज्योति रंजन आदि ने बताया कि सरकार ने मार्केट उपलब्ध कराया है, तो किसानों को फायदा मिलेगा.
Location :Begusarai,BiharFirst Published :February 01, 2025, 14:55 ISThomeagricultureबिहारी किसानों के लिए बजट 2025 बनेगा वरदान, इस फसल से मिलेगा तगड़ा फायदा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -