Last Updated:May 14, 2025, 12:59 ISTPenthouse Specialties : गुरुग्राम में ट्रंप टॉवर के टॉप फ्लोर पर बना पेंटहाउस 125 करोड़ रुपये में बेचा गया है. आखिर इसमें ऐसा क्या है जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. पेंटहाउस की खासियत इतनी ज्यादा है कि इसके सा…और पढ़ेंहाइलाइट्सट्रंप टॉवर का पेंटहाउस 125 करोड़ में बिका.पेंटहाउस में प्राइवेट पूल, गार्डन, जिम जैसी सुविधाएं हैं.अरावली पहाड़ियों का नजारा और प्राइवेट लिफ्ट भी है.नई दिल्ली. खबर तो आपने भी सुनी या पढ़ी होगी कि गुरुग्राम में 51 मंजिल का ट्रंप टॉवर बन रहा है और लॉन्च होने के पहले ही दिन सारा बिक गया. इसमें से एक-एक फ्लैट की कीमत 8 से 15 करोड़ रुपये है. यहां तक तो ठीक है, लेकिन इस टॉवर में एक पेंटहाउस 125 करोड़ रुपये में बिका है. आखिर इस पेंटहाउस में ऐसा क्या है जो इसकी कीमत सवा सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा रखी गई. यह पेंटहाउस भी लॉन्च होते ही बिक गया.
यह अल्ट्रा प्रीमियम पेंटहाउस एक लग्जरी अपार्टमेंट है और इसे ट्रंप टॉवर के टॉप फ्लोर पर बनाया गया है. इस पेंटहाउस में सभी लग्जरी सुविधाओं के अलावा प्राकृतिक नजारों का भी डोज मिलता है. यही वजह है कि इस पेंटहाउस को टॉवर की छत पर बनाया गया है, जहां से अरावली की पहाडि़यों का नजारा दिखेगा. इस पेंटहाउस में हर चीज के लिए काफी जगह रहती है. इसकी छत भी सामान्य फ्लैट या मकान के मुकाबले करीब डेढ़ गुनी ऊंची रहती है.
क्यों कहते हैं पेंटहाउस
पेंटहाउस शब्द पुराने फ्रांसीसी शब्द ‘एपेंटिस’ से बना है. इसका मतलब होता है जुड़ा हुआ घर या इमारत. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक, पेंटहाउस का मतलब बड़ी इमारत के टॉप पर बना हुआ बड़े-बड़े कमरों वाला फ्लैट होता है. ट्रंप टॉवर में भी बनाया गया पेंटहाउस उसके टॉप पर बना हुआ है. इसके कमरे सामान्य फ्लैट के हिसाब करीब दोगुना बड़े होते हैं. इसकी छतें भी सामान्य फ्लैट के हिसाब से दोगुनी ऊंची होती है.
क्या सुविधाएं मिलती हैं इसमें
अल्ट्रा प्रीमियम पेंटहाउस में स्पेस और सुविधाओं के साथ और भी कई खास चीजें होती हैं. इसका इंटीरियर भी काफी खास होता है. पेंटहाउस में आपको प्राइवेट पूल, गार्डन और जिम जैसी सहूलियतें भी मिलती है. ऐसे पेंटहाउस अक्सर बहुत प्राइम लोकेशन पर बनाए जाते हैं और ट्रंप टॉवर पर बना यह पेंटहाउस भी गुरुग्राम के सेक्टर 69 में स्थित है, जिसे काफी प्राइम लोकेशन माना जाता है. यहां से कनेक्टिविटी और सभी जरूरी सेंटर्स काफी नजदीक में स्थित हैं.
क्यों इतना खास होता है पेंटहाउस
ट्रंप टॉवर पर बने इस पेंटहाउस में बड़ा सा लिविंग एरिया है और इसमें कई बेडरूम भी बने हुए हैं. इसमें एक बड़ा सा आउटडोर स्पेस, टैरेस और बालकनी भी बनी हुई है. इस पेंटहाउस को बनाने में प्रीमियम क्वालिटी के मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है. कुछ पेंटहाउस को खरीदार के मनमुताबिक भी बनाया जाता है. इसमें जिम और स्पा के साथ पेंटहाउस से प्रकृति के नजारे भी दिखाई देते हैं.
सुरक्षा का भी खास ख्याल
पेंटहाउस में सुविधाओं के साथ सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाता है. ट्रंप टॉवर पर बने पेंटहाउस में भी सुरक्षा और सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा गया है. पेंटहाउस के लिए प्राइवेट लिफ्ट बनाई गई है, जिसका एक्सेस सिर्फ पेंटहाउस में रहने वालों को ही मिलता है. पेंटहाउस में रहने वालों को सामान्य फ्लैट की तुलना में ज्यादा पार्किंग स्पेस भी मिलता है. एक पेंटहाउस के खरीदारों को करीब 5 पार्किंग मिलती है. इसके अलावा पेंटहाउस के लिए सिक्योरिटी भी अलग से दी जाती है और सामान्य फ्लैट के हिसाब से सुरक्षा गार्ड की ज्यादा जरूरत होती है.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessट्रंप टॉवर के पेंटहाउस में ऐसा क्या खास जो 125 करोड़ में बिका, क्या-क्या सु
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News