Last Updated:January 12, 2025, 09:06 ISTआपने बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) का नाम सुना होगा. ये दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग (world tallest building) है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये बिल्डिंग आखिर है किसकी. आइये आपको उसका नाम बताते हैं. नई दिल्ली. जब भी दुबई का जिक्र आता है, बुर्ज खलीफा का नाम दिमाग में जरूर आता है. ये बिल्डिंग 828 मीटर लंबी है और इसमें 163 मंजिलें हैं. ये दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंग (world tallest building) है. बुर्ज खलीफा को साल 2004 में बनाना शुरू किया गया और साल 2010 में इसे पूरा किया गया. यानी इस बिल्डिंग को बनाने में 6 साल का वक्त लग गया. बुर्ज खलीफा के भीतर की चकाचौंध के बारे में तो आपने खूब सुन और पढ़ा होगा. यहां तक कि आपने इसमें मौजूद फ्लैट्स और होटलों की कीमत के बारे में भी सुना होगा.
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस सबसे लंबी इमारत का मालिक कौन है? किसने ये बिल्डिंग बनवाई? आइये आज दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के मालिक की कहानी जानते हैं.
यह भी पढ़ें : 16 की उम्र में पिता को खोया, परिवार चलाने के लिए बेचा दूध, अब है दुबई का सबसे अमीर भारतीय, करता है ये करोबार
कौन है बुर्ज खलीफा का मालिक?बुर्ज खलीफा का असली मालिक एमार प्रॉपर्टीज है, जो संयुक्त अरब अमीरात की मशहूर रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है. एमार प्रॉपर्टीज के चेयरमैन मोहम्मद अलबर हैं, जो हमेशा दूर की सोचते हैं. मोहम्मद अलबर ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को वास्तविकता में कर दिखाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, बुर्ज खलीफा को तीन तीन कंपनियों ने मिलकर बनाया. क्योंकि इन तीनों कंपनियों के पास अपनी अलग-अलग विशेषज्ञता थी.
इन तीन कंपनियों में सैमसंग सीएंडटी, बेसिक्स और अरबटेक का नाम शामिल है. सैमसंग सीएंडटी, दक्षिण कोरिया की कंपनी है जो अपनी उन्नत इंजीनियरिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है. सैमसंग सीएंडटी ने टावर के डिजाइन और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं बेसिक्स, बेल्जियम की कंपनी है और इसने बुर्ज खलीफा को बनाने में अपने तकनीकी कौशल और संसाधनों का उपयोग किया. जबकि अरबटेक, संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी है. अरबटेक ने निर्माण प्रक्रिया में योगदान दिया.
बुर्ज खलीफा को जो बात और भी असाधारण बनाती है, वो ये है कि इसे 95 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है. इंसानों के इंजीनियरिंग और डिजाइन का ये जबरदस्त उदाहरण है. बुर्ज खलीफा महज एक इमारत नहीं है. यह दुबई की तेज गति से भाग रही प्रगति का प्रतीक है और दुनिया के लिए प्रेरणा का स्तम्भ है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News