क‍िसने बनाया था ताजमहल का डिजाइन? क‍ितनी थी उनकी सैलरी? जान लीज‍िए

0
18
क‍िसने बनाया था ताजमहल का डिजाइन? क‍ितनी थी उनकी सैलरी? जान लीज‍िए

Last Updated:January 13, 2025, 17:12 ISTकभी आपके द‍िमाग में सवाल आया है क‍ि दुन‍िया का सातवां अजूबा ताजमहल का ड‍िजाइन क‍िसने बनाया था? सम्राट शाहजहां उस शख्‍स को क‍ितनी सैलरी देते थे. आइए इस बेहद द‍िलचस्‍प कहानी के बारे में जानते हैं. नई द‍िल्‍ली. अगर आप भारत में रहते हैं तो आपको ताजमहल के बारे में जरूर पता होगा. कुछ लोग इसे प्‍यार की न‍िशानी के तौर पर जानते हैं तो कुछ लोग इसकी खूबसूरती देखकर इसकी कारीगरी की तारीफ क‍िए थकते नहीं. ताजमहल (Taj Mahal) दुन‍िया का सातवां अजूबा है. दुन‍ियाभर में अपनी खूबसूरती और मोहब्‍बत की म‍िसाल के रूप में मशहूर ये इमारत एक सफेद संगमरमर का मकबरा है. इसे स‍िर्फ भारतीय श‍िल्‍पकारों ने नहीं, बल्‍क‍ि दुन‍िया के कई मशहूर और महान श‍िल्‍पकारों ने म‍िलकर तैयार क‍िया है.

आपके द‍िमाग में ताजमहल को लेकर एक सवाल तो आता होगा क‍ि इस खूबसूरत ढांचे का ड‍िजाइन क‍िसने तैयार क‍िया होगा? आपका सवाल ब‍िल्‍कुल जायज है. आपको उनके बारे में जरूर जानना चाह‍िए. आइए हम आपको आज उस शख्स के बारे में बताते हैं, ज‍िसने ताजमहल को ड‍िजाइन क‍िया था और बादशाह शाहजहां उसे क‍ितनी सैलरी देते थे.

यह भी पढ़ें- ₹100 का नोट 5600000 रुपये में बिका, ₹10 का नोट 12 लाख में; जानें ऐसा क्‍या है खास

क‍िसने बनाया ताजमहल का ड‍िजाइन (Taj Mahal)UNESCO वर्ल्‍ड हेर‍िटेज साइट के अनुसार, उस्ताद अहमद लाहौरी ताजमहल के मुख्य वास्तुकार थे. उस्ताद अहमद लाहौरी का जन्म लाहौर (जो अब पाकिस्तान है) में लगभग 1580 में हुआ था और उनकी मृत्यु करीब 1649 में दिल्ली में हुई. वह मुगल साम्राज्य में एक प्रमुख वास्तुकार थे और उन्होंने लाल किले का भी डिजाइन तैयार किया था. ताजमहल को बनाने में 16 साल का वक्‍त लगा. साल 1632 में इसे बनाना शुरू क‍िया गया और साल 1648 तक इसका न‍िर्माण पूरा हो गया. लाहौरी और उनकी टीम ने इस स्मारक को ट‍िकाऊ बनाने के ल‍िए नए निर्माण तकनीकों और इंजीनियरिंग का उपयोग किया था.

लाहौरी ने ताजमहल के डिजाइन और निर्माण के लिए वास्तुकारों, इंजीनियरों और कारीगरों की एक टीम तैयार की थी, ज‍िसमें फारसी, इस्लामी और मुगल शैली के एक्‍सपर्ट शाम‍िल थे.

क‍ितनी थी उनकी सैलरीमीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इतिहासकार बताते हैं कि ताजमहल के वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी को 10,000 रुपये वेतन दिया जाता था. महंगाई के हिसाब से इसे देखा जाए तो उनकी सैलरी आज आधुनिक समय के कई सीईओ की कमाई से भी ज्‍यादा है. लाहौरी अपने समय के सबसे बेहतरीन वास्तुकारों में से एक थे और उन्हें शाहजहां ने साल 1631 में ताजमहल का डिजाइन बनाने के लिए नियुक्त किया था. वे दिल्ली में लाल किला और जामा मस्जिद के भी वास्तुकार थे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 13, 2025, 17:12 ISThomebusinessक‍िसने बनाया था ताजमहल का डिजाइन? क‍ितनी थी उनकी सैलरी? जान लीज‍िए

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here