मुंबई में सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डील, एक वर्ग फुट जमीन की कीमत 2.75 लाख

Must Read

Last Updated:May 06, 2025, 09:33 ISTUday Kotak Family Property Deal: देश के मशहूर बैंकर उदय कोटक के परिवार ने मुंबई के वर्ली में एक बिल्डिंग में लगभग सभी फ्लैट ₹426 करोड़ से ज़्यादा में खरीद लिए हैं. खास बात है कि इसके लिए उन्होंने करीब 2.75 लाख …और पढ़ेंप्रतीकात्मक तस्वीरहाइलाइट्सउदय कोटक परिवार ने मुंबई में 426 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी.वर्ली में 2.75 लाख प्रति वर्ग फुट की दर से 8 अपार्टमेंट खरीदे.19 शिव सागर बिल्डिंग में पहले 13 अपार्टमेंट खरीद चुके हैं.मुंबई. देश में अरबपति कारोबारी बिजनेस डील और प्रॉपर्टी डील को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. घर और कारोबार के लिए करोड़ों और अरबों की डील इनके लिए मानो आम बात है. इस बार देश के मशहूर बैंकर उदय कोटक और उनके परिवार ने मुंबई के वर्ली में एक बिल्डिंग में लगभग सभी फ्लैट ₹426 करोड़ से ज़्यादा में खरीद लिए. इससे पहले कोटक फैमिली ने इस बिल्डिंग में जनवरी और सितंबर में 24 में से 13 अपार्टमेंट खरीदे थे, और अब उन्होंने बाकी के 8 अपार्टमेंट भी खरीद लिए हैं. खास बात है कि पहले खरीदे गए फ्लैट के लिए उन्होंने लगभग 2.72 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से पेमेंट किया था. लेकिन, अब 8 अपार्टमेंट के लिए उन्होंने करीब 2.75 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से भुगतान किया है, यह एक नया रिकॉर्ड है.

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, यह डील मुंबई के वर्ली में समंदर के सामने स्थित 19 शिव सागर प्रॉपर्टी में 8 अतिरिक्त अपार्टमेंट के लिए हुई.

ये रही डील की पूरी डिटेल

इससे पहले उदय कोटक के परिवार ने जनवरी और सितंबर में ग्राउंड प्लस दो मंजिला इमारत में 24 अपार्टमेंट में से 13 के लिए लगभग 2.72 लाख रुपये प्रति वर्ग फीट के रेट से डील की थी. शिव सागर बिल्डिंग में 24 अपार्टमेंट हैं. अब कोटक फैमिली को औपचारिक रूप से सिर्फ़ दो अपार्टमेंट बेचे जाने बाकी हैं.

कितने बड़े हैं अपार्टमेंट

19 शिव सागर, में सबसे बड़ा अपार्टमेंट 1,396 वर्ग फुट में फैला है और इसे 38.24 करोड़ रुपये में बेचा गया, और सबसे छोटा अपार्टमेंट, जिसका कारपेट एरिया 173 वर्ग फुट है, यह 4.7 करोड़ रुपये में बिका है.

इस प्रॉपर्टी डील के बारे में ईटी को मिले दस्तावेजों से पता चलता है कि 444 वर्ग फीट से लेकर 1,004 वर्ग फीट तक फैले अपार्टमेंट के लिए 12 करोड़ रुपये से लेकर 27.59 करोड़ रुपये तक की कीमत वाले नए सौदे 8 अप्रैल और 21 अप्रैल को रजिस्टर्ड किए गए.

बता दें कि देश के सबसे बड़े और सबसे महंगे रियल एस्टेट मार्केट मुंबई में अप्रैल महीने में अब तक के सबसे अधिक प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन हुए हैं, और प्राइस को लेकर लगातार नए रिकॉर्ड बने हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessमुंबई में सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डील, एक वर्ग फुट जमीन की कीमत 2.75 लाख

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -