बड़े दोगले निकले डोनाल्ड ट्रंप! एक तरफ भारत को देते धमकी, दूसरी तरफ यहीं फैला रहे अपना निजी धंधा

Must Read

Last Updated:March 22, 2025, 13:18 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ पर एक तरफ भारत की निंदा करते नहीं थक रहे और बार-बार रेसिप्रोकल टैक्स की धमकी दे रहे हैं. इधर, चुपके-चुपके अपने निजी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के धंधे में जुटे हैं.हाइलाइट्सट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने भारत में पहला कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया.ट्रंप भारत में अपने निजी प्रोजेक्ट्स बढ़ा रहे हैं.दूसरी तरफ वे भारत पर बार-बार ज्यादा टैरिफ को लेकर उंगली उठाते रहे हैं.इसे हिप्पोक्रेसी या दोगलापन न कहा जाए तो क्या कहें? एक तरफ अपने हर भाषण में भारत द्वारा ज्यादा टैरिफ वसूलने की बात दोहराने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में ही अपना निजी धंधा बढ़ाने में जुटे हैं. आप जानते ही होंगे कि ट्रंप एक राजनेता से ज्यादा एक रियल एस्टेट टायकून हैं. उनके बिजनेस का साम्राज्य मुख्य रूप से रियल एस्टेट, मीडिया, गोल्फ कोर्स, और अन्य ब्रांडेड प्रोडक्ट्स तक फैला हुआ है. खबर है कि ट्रंप की कंपनी, द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन, ने भारत में अपना पहला कमर्शियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. इससे पहले रेजिडेंशियल्स प्रोजक्ट्स हैं, जैसे मुंबई, पुणे और गुरुग्राम में ट्रंप टावर्स.

पुणे की कमर्शियल प्रोजेक्ट को ट्रंप वर्ल्ड सेंटर पुणे नाम दिया गया है. यह ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन का भारत में पहला कमर्शियल वेंचर है. इससे पहले, ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने भारत में कई लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स बनाए हैं. यह नया प्रोजेक्ट ट्रिबेका डेवलपर्स और कुंदन स्पेसेज के साथ मिलकर बनाया जाएगा. इसकी बिक्री से 2,500 करोड़ रुपये (USD 300 million) से अधिक की कमाई होने की उम्मीद है. अब आप समझ गए होंगे कि हमने उन्हें हिप्पोक्रेट क्यों कहा! कायदे से तो उनके रियल एस्टेट के धंधे का ‘अमेरिकी राष्ट्रपति पद’ से कोई कनेक्शन नहीं होना चाहिए, लेकिन उनकी धमकियों और इस ताजा खबर को जोड़कर देंगे तो कहानी कुछ और निकलती है.

सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाने वाले के साथ पार्टनरशिपट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (EVP) एरिक ट्रंप ने कहा, “भारत ने ट्रंप ब्रांड को बहुत पसंद किया है. हमारे कई आइकॉनिक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स की सफलता के बाद, हम भारत में अपना पहला कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं. यह प्रोजेक्ट हमारे भारतीय पार्टनर्स, ट्रिबेका डेवलपर्स और कुंदन स्पेसेज के साथ मजबूत रिश्ते का प्रतीक है. ट्रंप वर्ल्ड सेंटर पुणे दुनियाभर के ट्रंप प्रॉपर्टीज की तरह ही सोफिस्टिकेशन और एक्सीलेंस का नया मानक स्थापित करेगा.”

यह प्रोजेक्ट ट्रिबेका डेवलपर्स और कुंदन स्पेसेज के साथ मिलकर बनाया जाएगा. कुंदन स्पेसेज ने पुणे की सबसे ऊंची कमर्शियल बिल्डिंग बनाई है. यह प्रोजेक्ट 4.3 एकड़ जमीन पर बनेगा और इसकी बिक्री से 2,500 करोड़ रुपये (USD 300 million) से अधिक की कमाई होने की उम्मीद है.

अमेरिका के बाद भारत सबसे बड़ा बाजारट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक, कल्पेश मेहता, ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक पल है. न सिर्फ ट्रिबेका के लिए, बल्कि भारत में कमर्शियल रियल एस्टेट के विकास के लिए. ट्रंप वर्ल्ड सेंटर पुणे सालों की मेहनत और विजन का नतीजा है. यह प्रोजेक्ट ट्रंप ब्रांड की प्रतिष्ठा और पुणे के वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में उभरने को दर्शाता है. भारत, अमेरिका के बाहर ट्रंप ब्रांड का सबसे बड़ा बाजार बन चुका है, और इस प्रोजेक्ट के साथ हम एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं.”

भारत में अमेरिका के बाहर सबसे ज्यादा ट्रंप टावर्स बनने की उम्मीद है. अभी तक मुंबई, पुणे, गुड़गांव और कोलकाता में चार लग्जरी रेजिडेंशियल ट्रंप टावर्स बन चुके हैं. अगले छह सालों में यह संख्या 10 हो जाएगी. इनमें ऑफिस, गोल्फ कोर्स और विला प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे, जो नोएडा, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, गुड़गांव और पुणे में बनाए जाएंगे.

ट्रंप के धंधे तो सुनते जाइएद ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन दुनियाभर में रेजिडेंशियल, रिसॉर्ट, होटल, गोल्फ कोर्स, कमर्शियल ऑफिस और रिटेल सेगमेंट में अपनी प्रॉपर्टीज के लिए मशहूर है. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि वे एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं. रियल एस्टेट में उनके पास क्या-क्या है, ये तो हम पहले ही बता चुके हैं. रियल एस्टेट के बाहर उनके कारोबार का दायरा कहां तक है, यह भी जान ही लिजिए-

19 गोल्फ कोर्स: ट्रंप के पास दुनियाभर में 19 गोल्फ कोर्स हैं, जो अमेरिका, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और अन्य देशों में स्थित हैं.

मीडिया और टेक्नोलॉजी: ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) के माध्यम से, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ लॉन्च किया है. यह कंपनी उनकी संपत्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इस प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट खोला है. यह एक्स (पहले ट्विटर) जैसा ही है.

ब्रांडेड उत्पाद: ट्रंप ने अपने नाम का उपयोग विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के लिए किया है, जैसे कि ट्रंप होम, ट्रंप नेचुरल स्प्रिंग वॉटर, और ट्रंप वाइनरी.

कितनी है ट्रंप की नेट वर्थट्रंप की संपत्ति का अनुमान समय के साथ बदलता रहा है. 2024 में, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 7.7 अरब डॉलर (लगभग 64,855 करोड़ रुपये) थी. हालांकि, मार्च 2025 तक, फोर्ब्स के अनुसार, उनकी संपत्ति घटकर 4.8 अरब डॉलर रह गई, जिसका मुख्य कारण ‘ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्प’ (TMTG) के शेयर मूल्य में गिरावट था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 22, 2025, 13:18 ISThomebusinessडोनाल्ड ट्रंप एक तरफ भारत को देते धमकी, दूसरी तरफ यहीं फैला रहे अपना निजी धंधा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -