प्रॉपर्टी: देश की पहली सोसाइटी, जिसमें होगा समंदर-सा नजारा, कितनी है फ्लैट की कीमत? जानिए

0
10
प्रॉपर्टी: देश की पहली सोसाइटी, जिसमें होगा समंदर-सा नजारा, कितनी है फ्लैट की कीमत? जानिए

Last Updated:April 03, 2025, 14:24 ISTगुरुग्राम में ट्रिनिटी का स्काई पलाज़ो रेजिडेंस प्रोजेक्ट भारत का पहला मानव निर्मित बीच रेजिडेंस होगा. ₹1,200 करोड़ के निवेश से बनने वाली इस परियोजना में 3 और 4 बीएचके फ्लैट्स होंगे. इनकी कीमत कितनी होगी, जानिए…और पढ़ेंहाइलाइट्सगुरुग्राम में बनेगा भारत का पहला मानव निर्मित बीच रेजिडेंस.स्काई पलाज़ो रेजिडेंस में 3 और 4 बीएचके फ्लैट्स होंगे.3 बीएचके फ्लैट की कीमत 5.6 करोड़ रुपये से शुरू.Beachfront Residences: कैसा हो अगर समंदर किनारे धूप सेकने के लिए अगर गोवा या किसी समुद्री राज्य में न जाना पड़े और अपनी सोसाइटी में ही यह मजा मिल जाए. अभी तक तो ऐसा नहीं था, मगर एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में इस सपने को हकीकत में बदलने की शुरुआत हो चुकी है. गुरुग्राम में ट्रिनिटी ने अपने अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट स्काई पलाज़ो रेजिडेंस का निर्माण शुरू कर दिया है. द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित इस प्रोजेक्ट में भारत का पहले मानव निर्मित बीच रेजिडेंस होगा. मतलब सोसाइटी में ही समंदर का मजा लिया जा सकेगा. ₹1,200 करोड़ के निवेश से बनने वाली यह परियोजना बेहतरीन सुविधाओं और भव्य डिज़ाइन के साथ लग्जरी लिविंग का नया मानक स्थापित करेगी.

गुरुग्राम का द्वारका एक्सप्रेसवे अब सिर्फ एक प्रमुख कनेक्टिविटी हब ही नहीं, बल्कि लग्जरी लिविंग का नया केंद्र भी बनने जा रहा है. ट्रिनिटी ने अपने अल्ट्रा-लग्जरी स्काई पलाज़ो रेजिडेंस प्रोजेक्ट का निर्माण तेज़ी से शुरू कर दिया है. इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को एक महीने पहले RERA की मंजूरी मिली थी, जिसके बाद निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है. कंपनी का कहना है कि क्वालिटी और तेजी से निर्माण इसकी प्राथमिकता होगी, जिससे यह निर्धारित समय से पहले ही पूरा किया जा सके. परियोजना में ₹1,200 करोड़ का निवेश किया जा रहा है और इसके माध्यम से 5000 से अधिक नौकरियां पैदा होने की उम्मीद जताई गई है.

क्या होगा खास345 शानदार रेजिडेंशियल यूनिट्स के पहले चरण में 3 और 4 बीएचके फ्लैट्स होंगे, जिनमें खुले डिज़ाइन, डबल-हाइट डेक, निजी लिफ्ट लॉबी, और 3.65 मीटर ऊंची फ्लोर-टू-सीलिंग जैसी सुविधाएं होंगी. 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 5.6 करोड़ रुपये से शुरू होंगी और 4 बीएचके फ्लैट की कीमतें 7.4 करोड़ रुपये से शुरू होंगी.

इसका सबसे बड़ा आकर्षण समुद्र तट से प्रेरित डिजाइन है, जो रेजिडेंट्स को रिसॉर्ट-स्टाइल लग्जरी का अनुभव कराएगा. परियोजना में 1.5 लाख वर्ग फुट का क्लबहाउस और अन्य प्रीमियम सुविधाएं भी शामिल होंगी, जो इसे लग्जरी और भव्यता के शौकीनों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाएगी. यह जयपुर हाईवे (NH 352W) और द्वारका एक्सप्रेसवे के जंक्शन पर स्थित है, जिससे इसकी कनेक्टिविटी बेहतरीन हो जाती है. यह मुख्य द्वारका एक्सप्रेसवे से मात्र 400 मीटर और ग्लोबल सिटी से सिर्फ 1 किमी की दूरी पर होगा.

ट्रिनिटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अविनाश नागपाल ने कहा कि “स्काई पलाज़ो रेजिडेंस सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक नई सोच है.” उन्होंने बताया कि रेरा मंजूरी के एक महीने के भीतर खुदाई पूरी हो चुकी है और पाइलिंग कार्य तेज़ी से चल रहा है. कंपनी जल्द ही अपने निर्माण साझेदार को भी शामिल करने जा रही है.

लग्जरी के लेवल को और ऊंचा करने के लिए ट्रिनिटी ने कुछ नामी ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है. नागपाल के मुताबिक, प्रोजेक्ट में A+ ग्रेड निर्माण भागीदार को शामिल किया जाएगा, जो बेहतरीन गुणवत्ता, स्थायित्व और आधुनिक डिज़ाइन की गारंटी देगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 14:24 ISThomebusinessदेश की पहली सोसाइटी, जिसमें होगा समंदर-सा नजारा, कितनी है फ्लैट की कीमत? जानिए

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here