Agency:News18HindiLast Updated:January 29, 2025, 19:16 ISTआपने अब तक 5 स्टार और 7 स्टार होटल देखे होंगे… क्या 10 स्टार होटल देखा है? दुनिया में बस एक ही 10 स्टार होटल है. आइये जानते हैं, ये होटल किसका है, कहां है और यहां ठहरने के लिए कितनी कितनी देनी होती …और पढ़ेंहोटल की सबसे खास बातों में से एक इसकी असाधारण सेवा के प्रति प्रतिबद्धता है.नई दिल्ली. दुबई दुनियाभर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. खासतौर से यहां मौजूद बुर्ज खलीफा दुनियाभर में मशहूर है. इसकी भव्यता देखते ही बनती है. लेकिन वास्तव में दुबई में सिर्फ बुर्ज खलीफा ही देखने लायक नहीं है, बल्कि इस शहर के पास एक और रत्न है, जिसके बारे में आप शायद ही जानते हों. ये है बुर्ज अल अरब होटल. ये दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल है. विलासिता और वैभव के लिए इसके स्टैंडर्ड से दुनिया का कोई भी होटल मैच नहीं कर सकता.
इस होटल को आर्किटेक्ट ने एक पारंपरिक अरब ढो नाव जैसा दिखने वाला बनाया है. इसके अंदर भी आपको उतनी ही खूबसूरती दिखेगी. इसे देखने के बाद आप इसके बारे में यही कहेंगे कि ये वास्तुशिल्प का चमत्कार है. आइये जानते हैं कि ये होटल किसका है और यहां एक रात गुजारने के लिए आपको कितने पैसों की जरूरत होगी…
यह भी पढ़ें- कार खरीदने पर 48% टैक्स! मिडिल क्लास की टूटी कमर; सरकार पर लोगों ने दिखाई खीझ
किसका है ये होटल बुर्ज अल अरब होटल का मालिकाना हक जुमेराह ग्रुप के पास है, जो सरकारी स्वामित्व वाली लक्जरी होटल चेन है. ये 321 मीटर ऊंचा है. ये साल 1999 में बनकर तैयार हुआ था. यह होटल एक मानव निर्मित द्वीप पर है. इसे 1 बिलियन डॉलर की लागत में बनाया गया और आज इसकी कीमत लगभग 8644 करोड़ रुपये है.
बुर्ज अल अरब को सबसे अलग बनाने वाली बात यह है कि यह एक ऑल-सुइट होटल है. होटल में 199 लग्जरी डुप्लेक्स सुइट हैं, जिनमें से हर एक में शानदार फैसिलिटीज हैं. मेहमानों को निजी समुद्र तटों और पूल के साथ-साथ आराम के लिए या धूप सेकने के लिए एक खास छत भी मिलती है.
यहां एक रात गुजारने की कीमतपरम विलासिता की चाहत रखने वाले मेहमान इस होटल में हेलीकॉप्टर या रोल्स-रॉयस से स्टाइल में एंट्री कर सकते हैं. यहां एक रात रहने के लिए आपको करीब 10 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 19:14 ISThomebusinessये है दुनिया का एकमात्र ’10-स्टार’ होटल, एक रात ठहरने की है ये कीमत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News