इस देश ने 200 फीट जमीन के नीचे बसा दी है हाईटेक दुनिया,बम धमाकों का भी नहीं होगा कोई असर

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 29, 2025, 11:21 ISTजमीन के ऊपर आपने ऊंची इमारतें देखी हैं, गगनचुंबी इमारतें. लेक‍िन क्‍या आपने जमीन के नीचे घर बनाने के बारे में सोचा है? इस देश में जमीन के नीचे दुन‍िया का पहला हाईटेक शहर बसने जा रहा है, ज‍िस पर बम धमाकों का भी …और पढ़ें300 म‍िलि‍यन डॉलर के खर्च पर बन रहे हाईटेक बंकर (Photo credit- safe-us.com)नई दिल्ली. जेहन में जब भी घर की बात आती है, तो कैसी कल्‍पना करते हैं? छोटी या आल‍िशान एक इमारत हो और उसके सामने छोटा सा गार्डन, सूरज की रोशनी और ताजी हवा. लेक‍िन अब तकनीक इतना आगे न‍िकल चुका है क‍ि जमीन के ऊपर मौजूद खतरे से बचने के ल‍िए अब जमीन के नीचे घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जी हां, आपने ब‍िल्‍कुल सही पढ़ा है.अमेरिका की एक कंपनी ने जमीन से 200 फीट नीचे एक आलीशान और हाई-टेक दुनिया बनाने की प्‍लान‍िंग शुरू की है. जमीन के नीचे बसा ये शहर हाईटेक होगा. इसे खासतौर से अमीर और मशहूर लोगों के ल‍िए तैयार क‍िया जा रहा है.

कंपनी ने जो ब्‍लूप्र‍िंट तैयार क‍िए हैं, उसके अनुसार इस शहर को बसाने में करीब 300 म‍िल‍ियन डॉलर की लागत आएगी. आप इसे कुछ इस तरह समझें क‍ि जमीन के नीचे आल‍िशान बंकर तैयार क‍िए जा रहे है. लेक‍िन ये बंकर क‍िसी भव्‍य महल से कम नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : होटल रूम में कहां छ‍िपा है कैमरा? आपका स्‍मार्टफोन ढूंढ़ने में करेगा मदद; जानिए कैसे

अमेरिका के वाइट हाउस जैसी होंगी सुरक्षा सुव‍िधाएं फोर्ब्स के अनुसार, इसे साल 2026 में खोला जाना है. हैरानी की बात ये है क‍ि इस महल जैसे बंकर में रहने वाले लोगों को वाइट हाउस जैसी सुरक्षा म‍िलेगी. इसमें AI से चलने वाली मेड‍िकल फैस‍िल‍िटीज होंगी और रोबोट यहां कर्मचारी होंगे. शुरुआत में, इसे अमेरिका के सभी शहरों में शुरू किया जाएगा, उसके बाद दुनिया भर के 1,000 शहरों में इन शानदार बंकरों को तैयार क‍िया जाएगा. इनमें से पहला भव्य बंकर अगले साल, 2026 में वर्जीनिया में खुलने वाला है.

यह भी पढ़ें : अपने फोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं, आसान से ट्र‍िक से बन जाएगा काम

कौन सी कंपनी तैयार कर रही जमीन के नीचे भव्‍य घरफोर्ब्स के अनुसार, इन बंकरों को वर्जीनिया की कंपनी स्ट्रैटेजिकली आर्मर्ड एंड फोर्टीफाइड एनवायरनमेंट्स (SAFE) तैयार कर रही है. कंपनी के फाउंडर अल कॉर्बी ने कहना है क‍ि हमने अपने ग्राहकों की मदद के लिए इसे बनाया है. उन्होंने कहा क‍ि एरी के सुरक्षित बंकरों में गोपनीयता और सुरक्षा के लिए सेंस‍िट‍िव कम्पार्टमेंटेड इंफॉर्मेशन फैस‍िल‍िटी (SCIF) होंगी, जिसमें हर फैस‍िल‍िटी में AI से चलने वाले मेडिकल सुइट, स्वादिष्ट खाना और वेलफेयर प्रोग्राम होंगे.

होंगी लग्जरी सुविधाएं कंपनी के अनुसार, इन बंकरों पर परमाणु विस्फोट का भी कोई असर नहीं होगा. यहां तक क‍ि इलेक्‍ट्रोमैगनेट‍िक तरंगों का भी प्रभाव नहीं होगा. हर बंकर की लागत $20 मिलियन होगी. वर्जीनिया में जो पहला बंकर शुरू होने जा रहा है, उसमें 625 अमीर लोगों को रखने का स्‍पेस है. इन सभी बंकरों में, एक AI से चलने वाली मेड‍िकल टीम होगी, शाही और स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा और इनडोर स्विमिंग पूल, कोल्ड प्लंज सेंटर, बॉलिंग एली और क्‍लाइंब‍िंग वॉल जैसी हाई लेवल की सुविधाएं होंगी. बंकरों में मल्‍टी लेयर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सेक्‍योर‍िटी स‍िस्‍टम होंगी, जो दुन‍िया के लीडर्स के पास भी नहीं हैं. इन बंकरों में बैलिस्टिक ग्लास लगाया जाएगा, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद उन्नत है. 200 फीट जमीन के नीचे बने बंकरों में हाई-टेक लिफ्टें होंगी, जो वहां रहने वाले लोगों को कुछ म‍िनटों में ही बाहरी दुनिया में ले जा सकती हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 11:21 ISThomebusiness200 फीट जमीन के नीचे बसा दी हाईटेक दुनिया,बम धमाकों का भी नहीं होगा कोई असर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -