Agency:NEWS18DELHILast Updated:January 27, 2025, 14:15 ISTHome Construction Tips: ईंट से सदियों से घर बनते आ रहे हैं. लेकिन अब घर बनाने के लिए कंक्रीट ब्लाक भी आ गए हैं. इन दानों में कौन है घर बनाने के लिए ज्यादा मजबूत. ईंट और कंक्रीट ब्लाक में क्या है अंतर. आइए आर्कि…और पढ़ेंX
कंक्रीट ब्लॉक या ईंट क्या है ज्यादा मजबूतहाइलाइट्सईंट का घर सबसे ज्यादा मजबूत माना जाता है.कंक्रीट ब्लॉक से निर्माण में कम समय और लेबर चार्ज लगता है.कंक्रीट ब्लॉक में बाद में बदलाव करना मुश्किल होता है.
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत : जब भी बात घर बनवाने की आती है, तो सबसे पहले दिमाग में ख्याल आता है ईटों के घर का. क्योंकि सदियों से हम और आप ईंटों से बने हुए घर ही देखते आए हैं, जो बेहद मजबूत होते हैं और जिसमें आप किसी भी तरह की कोई तोड़फोड़ चाहे जितनी बार कराएं, उसमें घर को कोई नुकसान तोड़फोड़ से नहीं होता है. अब वक्त के साथ जमाना बदल रहा है. ईटों की जगह ले रहा है कंक्रीट ब्लॉक. कंक्रीट ब्लॉक से इन दिनों न सिर्फ घर बनाए जा रहे हैं, बल्कि बड़े से बड़े अपार्टमेंट, होटल और बिल्डिंग तक के निर्माण कार्य में कंक्रीट ब्लॉक का इस्तेमाल किया जा रहा है. आखिर एक मध्यम वर्गीय परिवार अगर अपने लिए एक घर बनवाता है तो कंक्रीट ब्लॉक से बनवाए या ईंटों से यही जानने के लिए जब हमने एसोसिएशन ऑफ आर्किटेक्ट और देश के जाने-माने आर्किटेक्ट अतुल गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि कंक्रीट ब्लॉक को सीमेंट ब्लॉक के नाम से भी जाना जाता है, कंक्रीट से बनी एक बिल्डिंग यूनिट है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से दीवार निर्माण में किया जाता है. ये ब्लॉक विभिन्न आकारों जैसे मुख्य रूप से 4-इंच, 6-इंच और 8-इंच. जबकि ईंटें एक आम निर्माण सामग्री हैं, यह एक पारंपरिक घर निर्माण का सदियों से इस्तेमाल होने वाला फॉर्मूला भी कहा जाता है.
आज भी ईंट का घर सबसे ज्यादा मजबूत
आर्किटेक्ट अतुल गुप्ता ने कहा कि आज भी ईंट का बना हुआ घर ही ज्यादा मजबूत माना जाता है. कंक्रीट ब्लॉक और ईंट में जब भी अंतर या तुलना किया जाएगा, तो ईंट को ही सबसे ज्यादा बेहतर माना जाएगा लेकिन वक्त के साथ अब ईंट हर जगह उपलब्ध नहीं है, क्योंकि खुदाई नहीं हो रही है, जिस वजह से ईंटों की उपलब्धता अब लगभग कम होती जा रही है या पहाड़ों पर भी ईटों का एक्सपोर्ट इंपोर्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है, इसीलिए अब कंक्रीट ब्लॉक को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है और आने वाले वक्त में कंक्रीट ब्लॉक से ही ज्यादा घर बनाए जाएंगे लेकिन जब भी बात आएगी मजबूती की तो ईंटों को ही आज भी मजबूत माना जाता है.
कंक्रीट ब्लॉक की खासियत
आर्किटेक्ट अतुल गुप्ता ने बताया कि कंक्रीट ब्लॉक और ईंट दोनों की कीमत बराबर ही पड़ती है, लेकिन कंक्रीट ब्लॉक में लेबर चार्ज कम लगता है. इसको बनाने में कम वक्त लगता है, जबकि ईंट में लेबर चार्ज ज्यादा लगता है. उन्होंने बताया कि कंक्रीट ब्लॉक थोड़ा कम समय लेता है, घर के निर्माण के लिए जबकि ईंट में ज्यादा वक्त लगता है. हालांकि कंक्रीट ब्लॉक की एक कमी यह भी है कि एक बार यह लग गया तो इसमें आप अलग से अगर पाइप डलवाना चाहें या कोई कील ठोकना चाहें तो वो करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, जबकि ईटों के घर में आप अलग से भी बाद में पाइप डलवा सकते हैं या कोई भी कील ठोक सकते हैं, इसमें नुकसान नहीं होता है.
Location :Delhi,Delhi,DelhiFirst Published :January 27, 2025, 14:12 ISThomebusinessईंट या फिर कंक्रीट ब्लाक….कौन बनाता है घर को ज्यादा मजबूत?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News