न कुछ बेचा न खरीदा, बस बिचौलिया बनकर कंपनी ने कमाए 1410 करोड़ रुपये

Must Read

Last Updated:May 16, 2025, 17:42 ISTSquare Yard Profit : देश की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी ब्रोकरेज कंपनी स्‍क्‍वायर यार्ड ने पिछले वित्‍तवर्ष में करीब 1410 करोड़ रुपये की कमाई की है. उसका मुनाफा भी इससे पहले के साल के मुकाबले डेढ़ गुना गढ़ गया है.स्‍क्‍वायर यार्ड ने पिछले वित्‍तवर्ष में कमाई 41 फीसदी बढ़ाई है. हाइलाइट्सस्क्वायर यार्ड ने 1410 करोड़ रुपये की कमाई की.कंपनी का मुनाफा 52% बढ़कर 316 करोड़ रुपये हुआ.स्क्वायर यार्ड भारत, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में काम करती है.नई दिल्‍ली. प्रॉपर्टी में बहुत पैसा है. अक्‍सर यह मशविरा आपने भी कई लोगों के मुंह से सुना होगा. लेकिन, हाल में एक कंपनी के जारी आंकड़ों ने इस सच्‍चाई को पूरी तरह उजागर कर दिया है. इस कंपनी ने न तो कोई प्रॉपर्टी खुद बेची और न ही खरीदी, फिर भी पिछले वित्‍तवर्ष में इस कंपनी को 1,410 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. हैरानी की बात ये है कि कंपनी के मुनाफे में पिछले साल 41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी की कमाई में यह इजाफा पिछले साल प्रॉपर्टी के लेनदेन में आए उछाल की वजह से दिख रहा है.

स्‍क्‍वायर यार्ड नाम की यह कंपनी संपत्ति परामर्श का काम करती है. इसकी कमाई पिछले वित्तवर्ष में 41 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,410 करोड़ रुपये रही. आमदनी में यह वृद्धि मुख्य रूप से आवास बिक्री और होम लोन से मिले ब्रोकरेज की वजह से हुई है. वित्तवर्ष 2023-24 में स्क्वायर यार्ड्स की कमाई 1,001 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने पिछले सप्‍ताह बताया था कि बीते वित्तवर्ष में भारत में उसकी कमाई 47 फीसदी बढ़कर 1,163 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 790 करोड़ रुपये थी.

मुनाफा तो डेढ़ गुना बढ़ गयावित्‍तवर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल मुनाफा 52 फीसदी बढ़कर 316 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 208 करोड़ रुपये था. स्क्वायर यार्ड्स के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तनुज शोरी ने कहा कि हमने भारत में आवास खंड को आगे बढ़ाने के लिए स्क्वायर यार्ड्स को एक मंच के रूप में विकसित किया है. आज हम निकटतम संपत्ति प्रौद्योगिकी कंपनी के आकार से दोगुने हैं, वर्गीकृत मंच से तीन गुना हैं और निकटतम ब्रोकरेज कंपनी से सात गुना आगे हैं. स्क्वायर यार्ड्स भारत और दुबई के बाजारों में कारोबार करती है.

क्‍या काम करती है स्‍क्‍वायर यार्डस्‍क्‍वायर यार्ड एक संपत्ति परामर्श कंपनी है, जो प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में बिचौलिए की भूमिका निभाती है. फिलहाल इसका कामकाज भारत, यूएई, ऑस्‍ट्रलिया और कनाडा में चल रहा है. प्रॉपर्टी ब्रोकरेज के अलावा यह कंपनी होम लोन और मॉर्गेज लोन दिलाने में भी मदद करती है. साथ ही होम इंटीरियर, प्रॉपर्टी लीगल सर्विस, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट, ऑनलाइन रेंट एग्रीमेंट, रेंट एग्रीमेंट बनवाने, प्रॉपर्टी बेचने या किराये पर दिलाने, प्रॉपर्टी का रजिस्‍ट्रेशन, वैल्‍यूएशन या फिर विवाद का निपटारा कराने में भी इसकी बड़ी भूमिका होती है.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessन कुछ बेचा न खरीदा, बस बिचौलिया बनकर कंपनी ने कमाए 1410 करोड़ रुपये

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -