Last Updated:July 16, 2025, 17:46 ISTबॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा वेस्ट में स्थित अपना एक फ्लैट 5.35 करोड़ बेच दिया है. इस डील में तीन कार पार्किंग स्लॉट भी शामिल हैं और जुलाई 2025 में इसका रजिस्ट्रेशन हुआ है.बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट रिवील हुई.हाइलाइट्ससलमान खान ने मुंबई में बेचा लग्जरी अपार्टमेंट.सलमान खान ने किया ₹5.35 करोड़ का सौदा. उनकी हालिया फिल्म सिकंदर फ्लॉप रही थी.मुंबई. हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली. अब उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा वेस्ट में स्थित अपना एक फ्लैट 5.35 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह फ्लैट शिव अस्थान हाइट्स (Shiv Asthan Heights) नाम की बिल्डिंग में है, जिसकी कुल एरिया करीब 122.45 वर्ग मीटर यानी लगभग 1,318 स्क्वेयर फीट है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘सिकंदर’ के फीके प्रदर्शन के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या सलमान ने बांद्रा वेस्ट स्थित अपना फ्लैट इसी वजह से बेचा?
हालांकि सलमान खान की तरफ से इस प्रॉपर्टी डील पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह बिक्री उनकी संपत्ति पोर्टफोलियो के री-अरेंजमेंट का हिस्सा हो सकती है. सलमान खान के पास पहले से ही मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनका पारिवारिक घर सबसे मशहूर है.
जुलाई 2025 में रजिस्टर्ड हुई हालिया डील
बांद्रा वाले फ्लैट की हालिया डील जुलाई 2025 में रजिस्टर्ड हुई. जानकारी के मुताबिक, इस फ्लैट का कुल एरिया करीब 1,318 स्क्वेयर फीट (122.45 वर्ग मीटर) है. इस प्रॉपर्टी डील में 3 कार पार्किंग स्लॉट भी शामिल हैं. रियल एस्टेट पोर्टल स्क्वेयर यार्ड्स की ओर से रिव्यू की गई प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के अनुसार, फ्लैट की बिक्री पर 32.01 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस लगी.
मुंबई का प्रीमियम इलाका है बांद्राबांद्रा वेस्ट मुंबई के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित रिहायशी इलाकों में से एक है. यहां हाई-एंड अपार्टमेंट्स, हेरिटेज बंगले और लग्जरी कमर्शियल प्रॉपर्टीज मौजूद हैं. साथ ही, यह इलाका वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, बांद्रा स्टेशन और मेट्रो कनेक्टिविटी से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. नजदीकी बिजनेस हब्स जैसे बीकेसी, लोअर परेल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट इसे और ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं.
प्रोडक्शन और समाजसेवा में भी एक्टिवबता दैं कि सलमान खान फिल्मों के साथ-साथ प्रोडक्शन और समाजसेवा में भी एक्टिव हैं. उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ 2025 में रिलीज हुई है. वह ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ के जरिए कई सामाजिक काम करते हैं. उन्होंने इस फाउंडेशन’ के जरिए कई चैरिटी प्रोजेक्ट्स को भी सपोर्ट किया है. रियल एस्टेट में उनकी यह डील उनके डाइवर्सिफाइड इन्वेस्टमेंट की झलक देती है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :Mumbai,Maharashtrahomebusiness’सिकंदर’ फ्लॉप होने के बाद सलमान खान को क्यों बेचना पड़ा बांद्रा वाला फ्लैट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News