Last Updated:April 09, 2025, 13:26 ISTमैक्स एस्टेट्स के साहिल वचानी ने राइजिंग भारत समिट 2025 में जेवर एयरपोर्ट की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा, दिल्ली-एनसीआर का विकास तेजी से हो रहा है, जिसमें जेवर एयरपोर्ट अहम भूमिका निभाएगा. नोएडा में नई कंप…और पढ़ेंहाइलाइट्सजेवर एयरपोर्ट एनसीआर के विकास में अहम भूमिका निभाएगा.नोएडा में नई कंपनियों का आगमन और न्यू नोएडा की योजना से भविष्य उज्ज्वल.एनसीआर में इंफ्रास्ट्रक्चर की रफ्तार तेज, जेवर एयरपोर्ट बड़ा उदाहरण.आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर का डेवलपमेंट नए लेवल पर होगा. नोएडा अथॉरिटी काफी काम कर रही है. लंदन भी एक समय में बहुत प्रदूषित एरिया था, लेकिन आज वह दुनिया के चमचमाते और साफ शहरों में से एक है. दिल्ली-एनसीआर भी उसी लाइन पर आगे बढ़ रहा है और एक दिन हम यहां भी वैसा ही माहौल देखेंगे. यह कहना है राइजिंग भारत समिट 2025 में शिरकत करने पहुंचे मैक्स एस्टेट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक साहिल वचानी का. वे बुधवार को मंच पर अपनी बात कह रहे थे और उनके साथ नोएडा अथॉरिटी की तरफ से श्री लक्ष्मी भी मौजूद थीं.
वचानी ने कहा, “अमेरिका इसलिए तरक्की कर पाया, क्योंकि वहां सबअर्बन शहरों का विकास हुआ. अब पूरी दुनिया में ’15 मिनट सिटी’ के मॉडल की ओर रुख हो रहा है, जिसमें आपकी ज़रूरत की हर चीज़, जैसे ऑफिस, स्कूल, अस्पताल और मनोरंजन के साधन, 15 मिनट की दूरी के अंदर होती है. हमें पूरा विश्वास है कि जेवर एयरपोर्ट इस इलाके में ऐसे विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा.”
उन्होंने कहा, मैक्स एस्टेट्स ने हाल ही में 800 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह पैसा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए आया, यानी बड़े निवेशकों ने कंपनी पर भरोसा जताया. उनका मकसद साफ है. वे ऐसी जगह बनाना चाहते हैं, जहां लोग अच्छे से रह सकें और काम कर सकें. इसके लिए वे एनसीआर में खास तरह की इमारतों और इलाकों पर ध्यान दे रहे हैं.
एनसीआर का भविष्य बहुत उज्ज्वलसाहिल बताते हैं कि नोएडा में अब ‘नथिंग’ मोबाइल कंपनी जैसी फर्म्स प्रोडक्शन कर रही हैं. बैंकिंग और ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर्स (GCCs) भी यहां तेजी से बढ़ रहे हैं. नोएडा अब एक बड़ा केंद्र बन रहा है. साहिल का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आने से यह इलाका और विकसित हुआ है. वे मानते हैं कि एनसीआर का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर की रफ्तार तेज है. जेवर एयरपोर्ट इसका बड़ा उदाहरण है. साहिल के मुताबिक, यह एयरपोर्ट इलाके को नई पहचान देगा.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के बाद अब न्यू नोएडा की बारीनोएडा अथॉरिटी एक एडिशनल सीईओ श्री लक्ष्मी ने न्यू नोएडा की बात की. उनके मुताबिक, पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा बने. अब न्यू नोएडा की बारी है. यह इलाका उद्योगों, रियल एस्टेट, आईटी और शिक्षा के लिए जमीन की बढ़ती मांग को पूरा करेगा. श्री लक्ष्मी बताती हैं कि यहां ईस्टर्न और वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर बन रहे हैं. इनके बीच एक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स हब भी तैयार हो रहा है. साथ ही, IITGNL टाउनशिप भी बनाई जा रही है.
श्री लक्ष्मी कहती हैं कि जेवर एयरपोर्ट से एनसीआर की भीड़ कम होगी. इससे आईटी, रियल एस्टेट और उद्योगों में निवेश बढ़ेगा. यह इलाके की अर्थव्यवस्था को नई ताकत देगा. साहिल वचानी भी मानते हैं कि शहरों की बेहतरी के लिए जागरूकता और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) जरूरी है. ये कदम मौजूदा समस्याओं का हल निकाल सकते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 09, 2025, 13:23 ISThomebusinessअमेरिका की तर्ज पर डेवलप हो रहा NCR, जेवर एयरपोर्ट की भूमिका अहम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News