Last Updated:January 29, 2025, 13:09 ISTInvestment in Property: देश के रियल एस्टेट सेक्टर में पैसा लगाने के लिए रईस भारतीय आतुर बैठे हैं. एक सर्वे में उन्होंने बताया कि वे किस तरह की संपत्ति में ज्यादा संभावनाएं देख रहे हैं.हाइलाइट्स62% अमीर भारतीय अगले 12-24 महीनों में लग्जरी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे.HNIs की अंतरराष्ट्रीय रियल एस्टेट में रुचि 22% तक बढ़ी.लग्जरी रेसिडेंशियल रियल एस्टेट में 2025 में अब तक 55% निवेश हुआ.नई दिल्ली. पिछले दो सालों में महंगी और लग्जरी प्रॉपर्टीज (Luxury Property Demand) की कीमतों में जबदरस्त बढ़ोतरी हुई है, वह भी ऐसे समय में जब देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती देखने को मिल रही है. इसके बावजूद 62 फीसदी अमीर और अरबपति भारतीय अगले 12-24 महीनों में लग्जरी प्रॉपर्टी और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करने में रुचि रखते हैं. यह फैक्ट इंडिया सोथबीज इंटरनेशनल रियल्टी की ओर से आयोजित वार्षिक लक्जरी आउटलुक सर्वे 2025 में निकलकर सामने आया है. इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि HNIs (रईस भारतीय) के बीच अंतरराष्ट्रीय रियल एस्टेट में रुचि ऐतिहासिक रूप से 10-11 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में 22 प्रतिशत हो गई है, जो एक उल्लेखनीय वृद्धि है.
प्रॉपर्टी में कहां, कौन लगा रहा पैसा
आईएसआईआर डेटा से पता चला है कि HNIs और UHNIs मुख्य रूप से पैसा बढ़ाने के लिए प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर रहे हैं. खास बात है कि इनमें से 55 प्रतिशत रईस लोगों ने इस साल 2025 में लक्जरी रेसिडेंशियल रियल एस्टेट में निवेश किया, जो 2024 में 44 प्रतिशत से अधिक है.
सर्वे में शामिल करीब आधे लोगों को उम्मीद है कि रियल एस्टेट में निवेश करने से उन्हें 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत के बीच रिटर्न मिलेगा, जबकि 38 प्रतिशत अमीर भारतीयों को 12 प्रतिशत से कम रिटर्न की उम्मीद है. वहीं, 15 प्रतिशत से भी कम लोगों ने 18 प्रतिशत से अधिक रिटर्न की उम्मीद जताई है.
हालांकि, इस सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि यूएचएनआई और एचएनआई ने प्रॉपर्टी में निवेश को लेकर अपना नजरिया नरम रखा है. 62 प्रतिशत लोग अगले 12-24 महीने में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का मन बना रहे हैं, जो पिछले साल 71 फीसदी से कम है.
एक्सपर्ट्स ने कहा कि इस मामूली गिरावट के बावजूद, रईस भारतीय पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि प्रॉपर्टी मार्केट से पैसा बनेगा. उन्होंने लग्जरी रियल एस्टेट में निवेश को सबसे अहम बताया है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 13:09 ISThomebusinessप्रॉपर्टी से अगले 2 साल में कितना रिटर्न, किस तरह की संपत्ति में ज्यादा मुनाफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News