Last Updated:February 07, 2025, 12:42 ISTRBI द्वारा रेपो दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती से रियल एस्टेट सेक्टर में नई तेजी आएगी, घर खरीदना आसान होगा और होम लोन की दरें घटेंगी. विशेषज्ञों ने इस फैसले का स्वागत किया.रेपो रेट में कटौती से हाउसिंग मांग बढने की उम्मीद है. हाइलाइट्सरेपो दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती से रियल एस्टेट में तेजी आएगी.होम लोन की दरें घटेंगी, घर खरीदना आसान होगा.विशेषज्ञों ने RBI के फैसले का स्वागत किया.नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के फैसले का रियल एस्टेट उद्योग ने स्वागत किया है. यह फैसला रियल एस्टेट सेक्टर समेत पूरी अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस कटौती से होम लोन सस्ते होंगे और बाजार में नकदी प्रवाह बढ़ेगा, जिससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
गौड़ ग्रुप के सीएमडी और क्रेडाई नेशनल के चेयरमैन मनोज गौड़ ने इसे एक अहम कदम बताया. उन्होंने कहा कि बजट के बाद यह निर्णय अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और रियल एस्टेट में निवेश को बढ़ावा देगा. काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी के अनुसार, यह फैसला केवल ब्याज दरों की कटौती नहीं, बल्कि केंद्रीय बैंक के बदले हुए दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है.
बाजार में बढ़ेगा विश्वाससिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि पांच साल बाद पहली बार हुई इस कटौती से होम लोन सस्ता होगा, जिससे मध्यम वर्ग और प्रीमियम सेगमेंट के खरीदारों को राहत मिलेगी. एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने इसे बाजार को गति देने वाला कदम बताया, जबकि ग्रुप 108 के एमडी अमिष भूटानी ने कहा कि इस फैसले से निवेशकों और डेवलपर्स दोनों को लाभ होगा.
निवेश को मिलेगा बढ़ावास्पेक्ट्रम मेट्रो के वाइस प्रेसिडेंट अजेंद्र सिंह ने कहा कि यह कटौती रियल एस्टेट मार्केट के लिए सकारात्मक कदम है. रॉयल एस्टेट ग्रुप के कार्यकारी निदेशक पियूष कंसल के अनुसार, यह फैसला रियल एस्टेट सेक्टर में घरेलू और विदेशी निवेश को बढ़ावा देगा.
छोटे शहरों को भी होगा लाभएक्सेंशिया इंफ्रा के डायरेक्टर मानित सेठी ने कहा कि इस कदम से छोटे शहरों में भी घर खरीदने की क्षमता बढ़ेगी. यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और रियल एस्टेट सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा. लैंडमार्क ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन,संदीप छिल्लर का कहना है कि आरबीआई की यह सक्रिय दर कटौती और बजट 2025 में किए गए ऐलान रियल एस्टेट सेक्टर के लिए सकारात्मक माहौल बना रहे हैं. सुषमा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रतीक मित्तल का कहना है कि रेपो रेट में कटौती कर 6.25% करना और नई इनकम टैक्स स्लैब का ऐलान रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ा प्रोत्साहन है. कम ब्याज दरों से होम लोन सस्ता होगा, वहीं लोगों की आय बढ़ने से उनकी खरीदने की क्षमता भी बढ़ेगी.
डेवलपर्स ने जताई सकारात्मक उम्मीदेंगंगा रियल्टी के कार्यकारी निदेशक नीरज के मिश्रा ने इसे रियल एस्टेट सेक्टर और होमबायर्स के लिए एक शानदार अवसर बताया. उन्होंने कहा कि इस कटौती से मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ेगी और अधिक लोग अपने घर के सपने को साकार कर पाएंगे. बीपीटीपी के सीएफओ मानिक मलिक के अनुसार, कम ब्याज दरें डेवलपर्स के लिए वित्तीय राहत लाएंगी और प्रोजेक्ट निष्पादन आसान होगा. इससे आवासीय और कमर्शियल रियल एस्टेट दोनों में मांग बढ़ने की संभावना है.
व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन के डायरेक्टर सुदीप भट्ट ने कहा कि होम लोन की दरों में कटौती से हाउसिंग डिमांड को बहुत जरूरी बढ़ावा मिलेगा. कम ईएमआई का लाभ सभी आय वर्गों के खरीदारों को मिलेगा और अधिक लोग प्रॉपर्टी में निवेश के लिए प्रेरित होंगे. कॉन्शिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर के बिजनेस हेड मोहित अग्रवाल ने कहा कि यह कटौती प्रीमियम रियल एस्टेट सेगमेंट के लिए भी फायदेमंद होगी.
काउंटी ग्रुप के अमित मोदी ने कहा कि यह फैसला न केवल दरों में कमी को दर्शाता है बल्कि केंद्रीय बैंक की बदली हुई सोच को भी दर्शाता है. सिग्नेचर ग्लोबल के प्रदीप अग्रवाल का मानना है कि ब्याज दरों में कटौती से मध्यम वर्ग और प्रीमियम सेगमेंट के खरीदारों का भरोसा बढ़ेगा.
एसकेए ग्रुप के संजय शर्मा ने इसे बाजार के लिए सही समय पर लिया गया कदम बताया. स्पेक्ट्रम मेट्रो के अजेंद्र सिंह ने कहा कि इस कटौती से अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा, जबकि रॉयल एस्टेट ग्रुप के पियूष कंसल ने उम्मीद जताई कि इससे घरेलू और विदेशी निवेश में वृद्धि होगी. एचसीबीएस डेवलपमेंट्स के सौरभ सहारण ने इसे आर्थिक स्थिरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 07, 2025, 12:21 ISThomebusinessRBI Repo Rate Cut : रियल एस्टेट सेक्टर में नई तेजी की उम्मीद
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News