Last Updated:March 08, 2025, 20:15 ISTफरीदाबाद में ओमैक्स ग्रुप ने 600 करोड़ रुपये की लागत से ‘न्यू सिंगापुर’ प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. यह 11.59 एकड़ में फैला होगा और इंटरनेशनल रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट पर केंद्रित होगा. मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक…और पढ़ेंफरीदाबाद में वर्ल्ड स्ट्रीट के अंदर बनाया जाएगा न्यू सिंगापुर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सफरीदाबाद में ओमैक्स ग्रुप का ‘न्यू सिंगापुर’ प्रोजेक्ट लॉन्च.600 करोड़ रुपये की लागत से 11.59 एकड़ में बनेगा.इंटरनेशनल रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट पर केंद्रित.नई दिल्ली. फरीदाबाद के रियल एस्टेट सेक्टर में एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है. रियल एस्टेट की प्रमुख कंपनी ओमैक्स ग्रुप ने अपने लोकप्रिय प्रोजेक्ट वर्ल्ड स्ट्रीट के नए फेज ‘न्यू सिंगापुर’ को लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह प्रोजेक्ट ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई के रूप में विकसित किया जाएगा. कंपनी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 600 करोड़ रुपये है और इसे इंटरनेशनल हाई-स्ट्रीट रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाएगा.
वर्ल्ड स्ट्रीट को 2010 में लॉन्च किया गया था और आज यह उत्तर भारत के सबसे बड़े मिश्रित उपयोग (Mixed-Use Development) वाले प्रोजेक्ट्स में से एक बन चुका है. यह प्रोजेक्ट 120 एकड़ में फैला है, जिसमें से 27 एकड़ पहले से ऑपरेशनल है. यहां 250 से अधिक टॉप ब्रांड्स मौजूद हैं और रोजाना 15,000 से 20,000 लोग विजिट करते हैं. त्योहारों और खास मौकों पर यह संख्या 1 लाख से अधिक पहुंच जाती है.
12 एकड़ में न्यू सिंगापुरन्यू सिंगापुर को 11.59 एकड़ में विकसित किया जाएगा और यह एक रेरा-रजिस्टर्ड कमर्शियल कॉलोनी होगी. इस नए प्रोजेक्ट के जरिए 1.5 मिलियन स्क्वायर फीट का अतिरिक्त रिटेल स्पेस मिलेगा, जिससे उपभोक्ताओं को एक विश्वस्तरीय शॉपिंग और लाइफस्टाइल अनुभव प्रदान किया जाएगा.
मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएंओमैक्स ग्रुप के एमडी मोहित गोयल ने बताया कि न्यू सिंगापुर, सिंगापुर के आधुनिक शहरी डिजाइन से प्रेरित होगा. इसमें खूबसूरत प्लाजा, चौड़े वॉकवे, हरियाली से भरपूर लैंडस्केप और विशेष रूप से डिजाइन किए गए सार्वजनिक स्थान होंगे, जिससे आगंतुकों को एक आकर्षक माहौल मिलेगा. इसके अलावा, यहां 1,000+ कारों की पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहकों को आरामदायक शॉपिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.
मोहित गोयल ने कहा, “फरीदाबाद में प्रीमियम कमर्शियल स्पेस की बढ़ती मांग को देखते हुए, न्यू सिंगापुर एक बेहतरीन निवेश और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन साबित होगा. हमारा लक्ष्य वर्ल्ड स्ट्रीट को एक इंटरनेशनल हाई-स्ट्रीट डेस्टिनेशन बनाना है, जहां वैश्विक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हों.” यह प्रोजेक्ट न केवल निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर लेकर आएगा, बल्कि एनसीआर में हाई-स्ट्रीट रिटेल रियल एस्टेट और शॉपिंग के नए मानक स्थापित करेगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 20:15 ISThomebusinessबिना वीजा के घूमेंगे विदेश, देश में ही बन रहा ‘न्यू सिंगापुर’
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News