यूपी में 5 नए शहर बसाने की तैयारी, इन इलाकों में बढ़ सकते प्रॉपर्टी के रेट

Must Read

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से सटा उत्तर प्रदेश का औद्योगिक नगर नोएडा सालों से निवेश का केंद्र रहा है, और लगातार इसका विस्तार होता जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के बाद अब यूपी सरकार नोएडा से आगे 5 नए शहर बसाने की तैयारी कर रही है. मेगा प्रोजेक्ट के तहत जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास इन शहरों को बसाया जाएगा. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ, सरकार ने नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल शहरी विस्तार योजना तैयार की है. इसके तहत अगले दशक में 5 नए शहर या टाउनशिप प्रोजेक्ट लाने का प्रस्ताव है.

ऐसे में 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लॉन्च से नोएडा में रियल एस्टेट और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना से यहां प्रॉपर्टी सेक्टर को और गति मिलेगी.

एक्सप्रेसवे से लगे प्रोजेक्ट्स की डिमांड

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहले से ही प्रॉपर्टी की कीमतें ज्यादा हैं. पिछले 3 वर्षों में लगभग दोगुनी हो गई हैं. नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स एक फ्लैट की कीमत 2 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. दरअसल, इस शहर में माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस और इंफोसिस जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ-साथ सैमसंग, एलजी और होंडा जैसी कंपनियों ने अपने प्लांट और ऑफिसेज खोले हैं.

क्या होंगे इन 5 शहरों के नाम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में न्यू अर्बन डेवलपमेंट मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे हो रहा है, जहाँ जेवर हवाई अड्डा स्थित है. इस एक्सप्रेसवे से नोएडा, मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीच कनेक्टिविटी बनी रहेगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

ये पांच टाउनशिप दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट एरिया या न्यू नोएडा, हेरिटेज सिटी (जिसे राया अर्बन सेंटर भी कहा जाता है), न्यू आगरा, टप्पल-बाजना और आईआईटीजीएन (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा) हैं.

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास स्थित न्यू नोएडा और आईआईटीजीएन को औद्योगिक केंद्रों के रूप में बसाने की प्लानिंग की गई है, जबकि हेरिटेज सिटी में धार्मिक पर्यटन और ब्रज संस्कृति आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके अलावा, न्यू आगरा का उद्देश्य ताज के शहर में एक पर्यटन और आतिथ्य जिला जोड़ना है. वहीं, टप्पल-बाजना को भी एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में योजनाबद्ध किया गया है.

न्यू नोएडा, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाला शहर साबित होगा.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -