नई दिल्ली. डोसाइल बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड को नोएडा में 14000 वर्ग मीटर जमीन की अलॉटमेंट कैंसिल कर दी गई है. नोएडा अथॉरिटी ने यह फैसला कंपनी द्वारा 130 करोड़ रुपये की पेमेंट बकाया रहने के कारण लिया है. खबर के अनुसार, इस जमीन के आवंटित किए जाने के बाद पिछले 6 साल से वहां कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ था. कंपनी कई बार भेजे गए नोटिस का जवाब देने में भी नाकाम रही जिसके बाद इस एरिया को सील कर दिया गया.
डोसाइल बिल्टेक की सब्सिडियरी लॉजिक्स डेवलपर को सेक्टर 143 में 1 लाख वर्ग मीटर का टुकड़ा 2011 में अलॉट किया गया था. इसका एक हिस्सा फिर टुकड़ों में बांटा गया और डोसाइल बिल्टेक के नाम पर 2018 में रजिस्टर किया गया था.
क्या कहा अथॉरिटी नेनोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. ने बताया- कई नोटिस भेजने के बाद भी कंपनी ने बचा हुआ अमाउंट डिपॉजिट नहीं किया. 22 अक्टूबर को कंपनी को एक अंतिम 15 दिन का नोटिस भेजा गया लेकिन इसका भी कोई जवाब नहीं आया. इसलिए 13,926 वर्ग मीटर की जमीन का अलॉटमेंट कैंसिल कर दिया गया और रजिस्टरी को टर्मिनेट कर दिया गया.
अधिकारियों ने बताा कि इस मामले में डोसाइल बिल्डटेक के खिलाफ एनसीएलटी में एक मामला भी दाखिल किया गया. डोसाइल बिल्टेक के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू की जानी अभी बाकी है. बता दें कि लॉजिक्स डेवलपर्स के खिलाफ पहले से ट्रिब्यूनल में दिवाला प्रक्रिया चल रही है.
450 करोड़ रुपये है जमीन की वैल्यूअधिकारियों का कहना है कि विवादित जमीन 23550 रुपये प्रति वर्ग मीटर में अलॉट की गई थी. इस तरह से जमीन की कुल वैल्यू 32 करोड़ रुपये हो रही थी. रजिस्ट्रेशन के समय कंपनी ने 3.2 करोड़ रुपये दिए लेकिन उसके बाद कुछ भी भुगतान नहीं किया. बढ़ते-बढ़ते यह रकम ब्याज सहित 130 करोड़ रुपये की हो गई. आपको बता दें कि उस जमीन की अभी वैल्यू 450 करोड़ रुपये है. अथॉरिटी अब उस प्लॉट को किसी और डेवलपर को देगी जिससे कि जमीन की रकम निकाली जा सके.
Tags: Business news, Property investmentFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 15:31 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News