नई दिल्ली. पिछले पांच सालों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रियल एस्टेट बाजार में अब दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख प्रीमियम रियल एस्टेट हॉटस्पॉट्स के रूप में उभर चुके हैं. जहां पहले ये क्षेत्र किफायती और मध्यम वर्गीय प्रॉपर्टी के लिए जाने जाते थे, वहीं अब यहां की प्रॉपर्टी की कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं. रियल एस्टेट विशेषज्ञों और बाजार डेटा के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 2019 से 2024 के बीच हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की औसत कीमतों में क्रमशः 152% और 121% की बढ़ोतरी हुई है.
प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में नोएडा में नए लॉन्च हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की औसत कीमत 5,910 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जो अब बढ़कर 14,946 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई है. इसी तरह, ग्रेटर नोएडा में 2019 में औसत कीमत 3,900 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जो अब 2024 में 8,601 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है.
बेहतर कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर से चढ़ी कीमतनोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो लाइनों का विस्तार, एक्सप्रेसवे, और आने वाले जेवर हवाई अड्डे जैसे प्रीमियम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स ने इस क्षेत्र को निवेशकों के लिए और भी आकर्षक बना दिया है. मैजिकब्रिक्स की एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि तीन करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले अल्ट्रा-लग्जरी घरों की मांग में तेज उछाल आया है. अब हर 10 में से 3 भारतीय खरीदार प्रीमियम घरों की ओर रुख कर रहे हैं. एनरॉक की रिपोर्ट में भी 3 और 4 बीएचके घरों की बढ़ती मांग की पुष्टि हुई है.
आगे भी तेजी की उम्मीद क्रेडाई एनसीआर के प्रेजीडेंट और गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बीते पांच सालों में कीमतें लगभग दोगुनी हो चुकी हैं. यहां से मार्केट में और तेजी आएगी. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब अच्छी लैंड बहुत कम बची हैं. मेट्रो विस्तार, जेवर एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेसवे ने इस क्षेत्र को प्रीमियम निवेश डेस्टिनेशन बना दिया है। फिल्म सिटी और दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स इस विकास को और गति देंगे.
एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में कीमतों की बढ़ोतरी ने इसे उत्तर भारत का सबसे उभरता हुआ रियल एस्टेट हब बना दिया है. हम अगले पांच वर्षों में यहां 20% वार्षिक वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. मिगसन ग्रुप के एमडी, यश मिगलानी ने कहा कि इन क्षेत्रों में मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर और निवेशकों का भरोसा संपत्ति की कीमतों को लगातार बढ़ा रहा है. जेवर एयरपोर्ट के पूरा होने से यहां के प्रोजेक्ट्स को और भी बढ़ावा मिलेगा.
काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी का कहना है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अगले कुछ वर्षों में रियल एस्टेट की कीमतों में और वृद्धि हो सकती है. आगामी मेट्रो एक्वा लाइन और जेवर हवाई अड्डे जैसे प्रोजेक्ट्स इन क्षेत्रों की लोकप्रियता और बढ़ा सकते हैं.
Tags: Greater Noida Latest News, Noida news, Property, Real estateFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 20:53 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News