Last Updated:January 17, 2025, 15:06 ISTदिल्ली-एनसीआर में सोहना रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे, न्यू गुरुग्राम और यमुना एक्सप्रेसवे जैसे क्षेत्र रियल एस्टेट के नए केंद्र बन रहे हैं. बेहतर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढाँचे के कारण इन क्षेत्रों में संपत्ति की मांग और कीमतें बढ़ रही हैं.द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट्स से रियल एस्टेट के नए हॉटस्पॉट उभरे हैं.हाइलाइट्सNCR में नए रियल एस्टेट हॉटस्पॉट्स उभरे हैं.सोहना रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे पर रियल्टी बूम.नए क्षेत्रों में संपत्ति की कीमतों में तेजी देखी जा रही है.नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रियल एस्टेट का बाजार तेजी से बदल रहा है. बेहतर कनेक्टिविटी और बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के कारण, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे पारंपरिक रियल एस्टेट हॉटस्पॉट्स के साथ-साथ सोहना, राज नगर एक्सटेंशन, द्वारका एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे जैसे नए क्षेत्रों में भी तेजी देखी जा रही है. मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, विशेषज्ञों का मानना है कि ये उभरते क्षेत्र न केवल घर खरीदारों के लिए बल्कि निवेशकों के लिए भी आकर्षक विकल्प बन रहे हैं.
कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के पहले नौ महीनों में NCR में 16,242 रेजिडेंशियल यूनिट्स लॉन्च हुईं, जो 2023 की समान अवधि की तुलना में 121% अधिक है. इनमें से 88% लॉन्च गुरुग्राम के सोहना रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे और न्यू गुरुग्राम में केंद्रित रहे.
प्रमुख बदलाव और उभरते क्षेत्रद्वारका एक्सप्रेसवे: जुलाई 2023 से जुलाई 2024 के बीच यहां प्रॉपर्टी की कीमतों में 30% की वृद्धि हुई है.गुरुग्राम-सोहना रोड: पिछले तीन वर्षों में यहां की संपत्तियों की कीमतें 60% तक बढ़ी हैं.राज नगर एक्सटेंशन: बेहतर सड़क नेटवर्क और रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के चलते यह क्षेत्र मिडिल-इनकम होमबायर्स के लिए लोकप्रिय हुआ है.यमुना एक्सप्रेसवे: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निकटता ने इस क्षेत्र को प्रमुख रियल एस्टेट हब में बदल दिया है.न्यू गुरुग्राम और सोहना: शहरीकरण के चलते इन क्षेत्रों में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में बड़ा उछाल देखा गया है.
कीमतों में बढ़ोतरी और मांगगाजियाबाद का राज नगर एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो, एक्सप्रेसवे और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारों के कारण तेजी से विकसित हुए हैं. यहां प्रॉपर्टी की औसत कीमत 6,000-7,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है, जो पिछले पांच वर्षों में 80% तक बढ़ी है.
असरNCR में इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड्स ने नए रियल एस्टेट हॉटस्पॉट्स को जन्म दिया है. ये क्षेत्र अब पारंपरिक हॉटस्पॉट्स की तुलना में अधिक संभावनाओं से भरपूर हैं और निवेशकों तथा घर खरीदारों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 17, 2025, 15:06 ISThomebusinessनोएडा-गुरुग्राम-फरीदाबाद हुए पुराने! प्रॉपर्टी के बाजार में छा रहे अब ये इलाके
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News