नई दिल्ली. सुपरटेक लिमिटेड के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में पैसा लगा चुके खरीदारों के लिए एक राहत की खबर आई है. असार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी को सुपरटेक लिमिटेड की करीब 9,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 16 रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरा करने के लिए परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया गया है. इस कदम से हजारों मकान खरीदारों को राहत मिलेगी. कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (एनसीएलएटी) ने 12 दिसंबर, 2024 के अपने आदेश में ‘‘ सुपरटेक लिमिटेड की 16 परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया है.’’
एनबीसीसी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और कर्नाटक में 49,748 मकानों वाली 16 परियोजनाएं पूरी करेगी. एनबीसीसी ने कहा, ‘‘ परियोजना की अनुमानित निर्माण लागत करीब 9,445 करोड़ रुपये है, जिसमें तीन प्रतिशत आकस्मिक राशि शामिल है. परामर्श शुल्क आठ प्रतिशत तय किया गया है, जिसमें एक प्रतिशत विपणन शुल्क शामिल है.’’
आम्रपाली के प्रोजेक्ट्स पर चल रहा है काम
सार्वजनिक क्षेत्र की यह कंपनी मुख्य रूप से परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और रियल एस्टेट कारोबार में है. उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एनबीसीसी पहले ही आम्रपाली समूह की रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा कर रही है. इससे पहले एनबीसीसी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका में कहा था कि वह सुपरटेक की सभी 17 परियोजनाओं का अधिग्रहण करने और अटके हुए 17 प्रोजेक्ट्स को पूरा कर होमबायर्स को फ्लैट्स सौंपने को तैयार है. इन 17 परियोजनाओं में से एक पर दिवालियापन की कार्यवाही चल रही है.
बता दें कि सुपरटेक की आवासीय परियोजनाओं में 50,000 से अधिक लोगों ने निवेश किया है. इनमें से कईयों को अभी फ्लैट्स नहीं मिले हैं और न ही उनको पैसा वापस मिला है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Property investment, Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 16:09 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News