Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 02, 2025, 13:16 ISTMeerut Housing Scheme 2025: मेरठ विकास प्राधिकरण ने लोगों को खुशखबरी दी है. सपनों का घर लेने के लिए आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.X
सांकेतिक फोटोहाइलाइट्समेरठ में सस्ते फ्लैट की योजना शुरूदिल्ली से 40 मिनट दूर शताब्दी नगर में फ्लैट उपलब्ध.पहले आओ पहले पाओ के तहत फ्लैट आवंटन.Meerut Housing Scheme 2025: सपनों के आशियाने की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा अब सस्ते दामों में आम जनमानस को फ्लैट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. खास बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत दिल्ली से महज 40 मिनट की दूरी पर शताब्दी नगर नमो भारत स्टेशन के पास ही 8 साल पुरानी दरों पर फ्लैट खरीद पाएंगे. इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
10 फीसदी पहले करना होगा ड्राफ्ट जमामेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अभिषेक पांडे ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि मेरठ विकास प्राधिकरण की योजना के तहत जिन्हें फ्लैट लेना हैं. वह सभी ड्रॉफ्ट जमा करते हुए इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मेरठ के शताब्दी नगर, लोहिया नगर, श्रद्धापुरी, रक्षापुरम, और गंगानगर में 25.61 वर्ग मीटर से लेकर 99.40 वर्ग मीटर तक के विभिन्न फ्लैटों की बिक्री की जा रही है. जिनके रेट वर्ष 2018 में निश्चित क्रम के अनुसार ही रहेंगे. पहले आओ पहले के तहत आवंटन प्रक्रिया की जाएगी.
यह रहेगी कीमतउन्होंने बताया कि कीमतों की अगर बात की जाए तो लोहिया नगर में सबसे कम कीमत में 25.61 वर्ग मीटर का फ्लैट आपको मात्र 5 लाख 96 हजार 700 रुपए में मिल जाएगा. इसी तरह से नमो भारत मेरठ मेट्रो स्टेशन के नजदीक शताब्दी नगर योजना के अंतर्गत एयरपोर्ट के नजदीक 99.40 वर्ग मीटर का फ्लैट आपको 23 लाख 77000 रुपए में मिल जाएगा. सबसे महंगे फ्लैट की कीमत की बात की जाए.
इसे भी पढ़ें – मार्बल या टाइल्स…घर के फर्श पर क्या लगवाना है सही? ये भूल की तो हो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान!
तो वह रक्षापुरम क्षेत्र के अंतर्गत 85. 81 वर्ग मीटर के फ्लैट की कीमत 29 लाख रुपए से लेकर 33 लाख रुपए तक निर्धारित की गई है. इसी तरह से अन्य फ्लैट भी बड़ी मात्रा में यहां पर विभिन्न वर्ग मीटर के हिसाब से निर्धारित किए गए है.
बताते चलें कि मार्च तक पहले आओ पहले पाओ के तहत आप सभी इन फ्लैटों को खरीद सकते हैं. जिसके लिए आपको मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर आकर संबंधित फार्म भरकर प्रक्रिया को पूरा करना होगा. उसके बाद आपको फ्लैट की प्रक्रिया को पूरा करते हुए फ्लैट बिक्री का दिया जाएगा.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 02, 2025, 13:16 ISThomebusinessघर खरीदने का सपना होगा पूरा! कीमत सबसे कम… दिल्ली से महज 40 मिनट दूर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News