तेजी से बढ़ेंगी प्रॉपर्टी की कीमत और किराया, जानिए 2 साल में कहां जाएंगे भाव

Must Read

Last Updated:March 05, 2025, 12:15 ISTHousing Properties Prices: रॉयटर्स के एक सर्वे में प्रॉपर्टी मार्केट के एक्सपर्ट्स ने हाउसिंग प्रॉपर्टी की कीमतों और किराये में होने वाली बढ़ोतरी को लेकर अनुमान लगाया है.हाइलाइट्सप्रॉपर्टी की कीमतें इस साल 6.5% बढ़ेंगी.अगले साल प्रॉपर्टी की कीमतें 6.0% बढ़ेंगी.किराये की लागत 7.0%-10.0% तक बढ़ेगी.नई दिल्ली. भारत में इस साल प्रॉपर्टी के भाव तेजी से बढ़ेंगे और यह महंगाई दर की तुलना में ज्यादा रहेंगे. यह दावा न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक पोल में किया गया है. 17 फरवरी से 4 मार्च तक किए गए सर्वे में 14 प्रॉपर्टी मार्केट के एक्सपर्ट्स ने यह अनुमान जताया है. इस पोल में एक्सपर्ट्स ने कहा है कि भारत में घरों की औसत कीमतें इस वर्ष 6.5% तथा अगले वर्ष 6.0% बढ़ेंगी, जबकि पिछले वर्ष इनमें लगभग 4% की वृद्धि हुई थी.

रॉयटर्स की ओर से रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स के बीच कराए गए सर्वे के अनुसार, भारत में घरों की औसत कीमतें और किराया लागत इस साल कंज्यूमर इंफ्लेशन (उपभोक्ता महंगाई) से आगे निकल जाएंगी. इस सर्वेक्षण में शामिल विशेषज्ञ इस बात पर बंटे हुए नजर आए कि पहली बार घर खरीदने वालों की क्षमता में गिरावट आएगी या सुधार होगा.

महंगी संपत्तियों की कीमत दोगुनी हुईं

दरअसल, देश के आर्थिक विकास में सुस्ती, स्थिर वेतन और बेहतर सैलरी वाली नौकरियों की कमी के कारण लाखों श्रमिक वर्ग के परिवारों की बचत खत्म हो गई है. इसके अलावा, मजबूत डिमांड और सीमित सप्लाई के बीच पैदा हुए असंतुलन ने घरों की कीमतों को इस हद तक बढ़ा दिया है कि लाखों लोगों को किराए पर रहना पड़ रहा है. उधर, हायर इनकम ग्रुप वाले लोगों द्वारा संचालित आवास बाजार में पिछले दशक में घरों की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं.

प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स का यह नजरिया दिसंबर के सर्वे से थोड़ा ही बदला है, जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती शुरू करने से पहले लिया गया था.

किराये भी तेजी से बढ़ेगा

इस सर्वे में कहा गया है कि शहरों में किराये की लागत में और भी तेज़ी से वृद्धि होने वाली है, और यह आने वाले वर्ष में 7.0%-10.0% तक बढ़ जाएगी. रॉयटर्स के एक अलग सर्वेक्षण के अनुसार, यह वृद्धि उपभोक्ता महंगाई से कहीं ज़्यादा होगी, जिसके अगले दो वित्तीय वर्षों में औसतन 4.3% और 4.4% रहने की उम्मीद है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 05, 2025, 12:15 ISThomebusinessतेजी से बढ़ेंगी प्रॉपर्टी की कीमत और किराया, जानिए 2 साल में कहां जाएंगे भाव

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -