एक प्राइवेट जेट खरीदने के लिए आपको कितना कमाना होगा?

Must Read

Last Updated:July 14, 2025, 10:51 ISTइसमें कोई शक नहीं है क‍ि प्राइवेट जेट का मालिक होना दुनिया में धन, प्रतिष्ठा, स्वतंत्रता और सुविधा का एक प्रतीक है. लेकिन एक निजी जेट खरीदने, उसे बनाए रखने और चलाने के लिए आपको वास्तव में कितनी कमाई करनी होगी? क्‍या आप जानते हैं? आइये आपको बताते हैं.  सच तो यह है कि प्राइवेट जेट खरीदना सिर्फ एक बार का खर्च नहीं है, यह लगातार चलने वाला, करोड़ों डॉलर का खर्च है. इसमें सिर्फ विमान की कीमत ही नहीं, बल्कि रखरखाव, ईंधन, क्रू, एयरपोर्ट फीस और बीमा भी शामिल हैं. अगर आपने मन में भी कभी इसका ख्‍याल आया है और आने कभी सोचा है कि यह सपना आपके लिए संभव है या नहीं, तो हम आपको यहां वास्तविक आंकड़े और वह सब बता रहे हैं जो आपको जानना चाहिए कि प्राइवेट जेट का मालिक बनने में कितना खर्च आता है. और इस लक्जरी को अफोर्ड करने के लिए आपको कितना कमाना पड़ेगा. प्राइवेट जेट खरीदने में कितना खर्च आता है? : प्राइवेट जेट की कीमतें आकार, रेंज, मॉडल, साल और विमान की विशेषताओं के आधार पर काफी अलग-अलग होती हैं. आज के बाजार के ह‍िसाब से देखें तो औसत कीमतें:लाइट जेट (4 से 7 यात्री) – USD 3 से 9 मिलियन तक में आ सकता है. उदाहरण के तौर पर Cessna Citation CJ3, Embraer Phenom 300. वहीं मिडसाइज जेट (8 से 12 यात्री) – USD 9 से 20 मिलियन तक में आ सकता है. उदाहरण क‍े ल‍िए Embraer Praetor 600, Bombardier Challenger 350. अगर बड़े और लंबी दूरी के जेट (12 से 19 यात्री) खरीदने हैं तो USD 25 से 75 मिलियन तक का खर्च करना होगा. जैसे क‍ि Gulfstream G650, Bombardier Global 7500, Dassault Falcon 8X. वहीं अगर अल्ट्रा-लक्जरी VIP जेट (कनवर्टेड कमर्शियल विमान, जैसे Boeing या Airbus) खरीदना है तो इसके ल‍िए आपको 100 मिलियन डॉलर से अधिक की जरूरत होगी. प्राइवेट जेट का रखरखाव कितना खर्चीला है?: खरीदना तो बस शुरुआत है. असली खर्च तो रखरखाव में आता है, जो तय करता है कि आप इसे अफोर्ड कर सकते हैं या नहीं. लाइट जेट की बात करें तो इसमें औसत वार्षिक रखरखाव में 500,000 से 1 मिलियन डॉलर/वर्ष की लागत आती है. वहीं मिडसाइज जेट के रखरखाव में 1 मिलियन से 2 मिलियन डॉलर/वर्ष. जबक‍ि लार्ज जेट के ल‍िए 2 मिलियन से 5 मिलियन डॉलर/वर्ष तक खर्च करना होता है. क‍िस चीज में होता है खर्च? : इसका ईंधन (औसत लागत 4 से 7 डॉलर प्रति गैलन) काफी महंगा आता है. इसके अलावा इसके रखरखाव, हैंगर (विमान भंडारण), एयरपोर्ट और लैंडिंग फीस, क्रू वेतन (पायलट, को-पायलट, कभी-कभी फ्लाइट अटेंडेंट), बीमा (अक्सर मिलियनों में), तकनीकी अपग्रेड और लाइसेंस आद‍ि में खर्च करना पडता है. उदाहरण के लिए, एक Gulfstream G650 की संचालन लागत प्रति उड़ान घंटे के ह‍िसाब से लगभग 3,000 से 5,000 डॉलर होती है. बिजनेस एविएशन की दुनिया में एक गोल्डन रूल नियम है. वो ये क‍ि अगर आप साल में 300 से 400 घंटे से ज्यादा उड़ान भरते हैं, तो जेट खरीदना वित्तीय रूप से समझदारी है. इससे कम उड़ान भरने पर, चार्टर करना या फ्रैक्शनल ओनरशिप प्रोग्राम में शामिल होना अधिक किफायती होता है. तो, प्राइवेट जेट खरीदने के लिए आपको कितनी कमाई करनी होगी? : इसका जवाब अलग-अलग हो सकता है. लाइट जेट के लिए आपका नेट वर्थ 25 मिलियन डॉलर से अधिक और वार्षिक आय 5 मिलियन डॉलर से ऊपर होनी चाह‍िए. वहीं मिडसाइज जेट के लिए आपका नेट वर्थ 50 मिलियन डॉलर से अधिक और वार्षिक आय 10 मिलियन डॉलर से ऊपर हो. लार्ज जेट (गल्पस्ट्रीम, फाल्कन, बॉम्बार्डियर) के लिए नेट वर्थ 100 मिलियन डॉलर से अधिक और वार्षिक आय 20 मिलियन डॉलर या उससे अधिक हो. खरीदने की बजाय अगर चार्टर करना समझदारी होगी ? आपके मन में अगर ये सवाल आ रहा है क‍ि क्या जेट का मालिक होना वास्तव में फायदेमंद है? तो आप ब‍िल्‍कुल सही सोच रहे हैं. इसका जवाब है – हमेशा नहीं. अगर आप साल में 300 घंटे से कम उड़ान भरते हैं, तो चार्टर करना या फ्रैक्शनल ओनरशिप (जैसे नेटजेट्स या एम्ब्रेयर X) अधिक समझदारी है. जबक‍ि आप अगर चार्टर करते हैं तो इसमें कम खर्च आएगा. इसके अलावा कोई मेंटेनेंस, हैंगर, टैक्स या फिक्स्ड सैलरी की लागत भी नहीं होती.homebusinessएक प्राइवेट जेट खरीदने के लिए आपको कितना कमाना होगा?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -